
Crorepati Tips: अमीर बनना है तो रोज छोड़ें दो प्याली चाय, इस फॉर्मूले से जुटा लेंगे 5 करोड़ रुपये!
AajTak
आमतौर पर चाय के शौकीन रोजाना दो प्याली चाय तो पी ही लेते हैं और एक नॉर्मल चाय करीब 10 रुपये में आती है, जिससे दो चाय के 20 रुपये हो जाते हैं. सिर्फ इतनी रकम का सही जगह नियमित निवेश आपका करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है.
हर किसी का सपना होता है कि वो अमीर (Rich) बने और उसके पास करोड़ों का फंड हो. ये सपना इतना आसान नहीं है, लेकिन इसे पूरा करना नामुमकिन भी नहीं है. खास बात ये है कि आप रोजाना सिर्फ दो प्याली चाय (Two Cup Tea) छोड़कर करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. चौंकिए मत, ये संभव है एक खास फॉर्मूले से, जिसे हर कोई आजमा सकता है. इससे दोहरा फायदा भी होगा, चाय से सेहत पर पड़ने वाला बुरा असर कम होगा, तो आपका पैसा भी बनेगा. आइए जानते हैं इस फॉर्मूले के बारे में...
रोज दो चाय छोड़ बचाएं 20 रुपये अमीर बनना है, तो आज से ही चाय से दूरी बनाना शुरू कर दें. जी हां अगर आप भी करोड़पति (Crorepati) बनना चाहते हैं, चाय से जुड़ी इस इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी के साथ ही दृढ़ संकल्प और एक टारगेट के साथ ऐसा कर सकते हैं. आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बल्कि सिर्फ दिन में दो प्याली चाय (Two Cup Tea) को बाय-बाय करना है. आमतौर पर पेशेवर लोगों की बात करें तो चाय के शौकीन औसतन दो बार चाय तो पीते ही हैं और इस पर कम से कम 20 रुपये खर्च करते हैं. बस यही 20 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं!
चाय छोड़ने का डबल फायदा ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ होती है और कुछ लोग तो ऐसे ही जो दिन में एक-दो नहीं, बल्कि कई बार चाय पीते हैं. हम सभी जानते हैं कि चाय स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है, लेकिन ये आपकी जेब भी ढीली करती है. चाय छोड़ने के डबल फायदे हैं, इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और फाइनेंशियल हेल्थ भी. हालांकि, चाय के शौकीनों के लिए इसे छोड़ना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं और वो भी तब जबकि स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालने वाली इस चीज को छोड़ने से आप करोड़पति बन सकते हैं. जरूरत है तो सिर्फ दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति और निवेश के फॉर्मूले की.
दो प्याली चाय का करोड़पति कनेक्शन अब बताते हैं दो प्याली चाय के करोड़पति कनेक्शन के बारे में, तो अगर आप दो प्याली चाय रोज छोड़ते हैं, तो दिन के औसत 20 रुपये बचा लेते हैं. महीने के हिसाब से देखें, तो ये 600 रुपये हो जाती है. इस रकम को सही जगह निवेश करते करोड़पति बना जा सकता है. इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने इतनी रकम को इन्वेस्ट करना होगा. म्यूचुअल फंड ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में जबरदस्त रिटर्न मिलता है. जो 15 से 20 फीसदी तक हो सकता है.
SIP Power का दिखेगा कमाल आप दो चाय के पैसों से म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें, जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत की जाती है, मोटा फंड जुटाना उतना ही आसान होता है. अब मान लीजिए किसी ने 20 वर्ष का उम्र में दो चाय की प्याली छोड़ रोजाना 20 रुपये के हिसाब से महीने में 600 रुपये सेव किए और उसकी म्यूचुअल फंड में SIP शुरू कर दी. तो फिर 480 महीने या 40 साल तक ये रकम इन्वेस्ट करने पर आपके द्वारा कुल 2,88,000 रुपये जमा होंगे.
अब SIP Calculator से गणना करें, तो इस टाइम पीरियड में अगर औसत 15 फीसदी का रिटर्न भी मिलता है, तो फिर इस हिसाब से आपकी जमा रकम 1,38,28,002 रुपये हो जाएगी यानी आप करोड़पति बन जाएंगे. इसमें 1,35,40,002 रुपये तो केवल ब्याज के होंगे. वहीं अब अगर SIP में अधिकतम 20 फीसदी तक रिटर्न के आधार पर देखें तो फिर आपकी रकम 5,84,44,517 रुपये हो जाएगी.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










