
Crorepati Tips: अमीर बनना है तो रोज छोड़ें दो प्याली चाय, इस फॉर्मूले से जुटा लेंगे 5 करोड़ रुपये!
AajTak
आमतौर पर चाय के शौकीन रोजाना दो प्याली चाय तो पी ही लेते हैं और एक नॉर्मल चाय करीब 10 रुपये में आती है, जिससे दो चाय के 20 रुपये हो जाते हैं. सिर्फ इतनी रकम का सही जगह नियमित निवेश आपका करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है.
हर किसी का सपना होता है कि वो अमीर (Rich) बने और उसके पास करोड़ों का फंड हो. ये सपना इतना आसान नहीं है, लेकिन इसे पूरा करना नामुमकिन भी नहीं है. खास बात ये है कि आप रोजाना सिर्फ दो प्याली चाय (Two Cup Tea) छोड़कर करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. चौंकिए मत, ये संभव है एक खास फॉर्मूले से, जिसे हर कोई आजमा सकता है. इससे दोहरा फायदा भी होगा, चाय से सेहत पर पड़ने वाला बुरा असर कम होगा, तो आपका पैसा भी बनेगा. आइए जानते हैं इस फॉर्मूले के बारे में...
रोज दो चाय छोड़ बचाएं 20 रुपये अमीर बनना है, तो आज से ही चाय से दूरी बनाना शुरू कर दें. जी हां अगर आप भी करोड़पति (Crorepati) बनना चाहते हैं, चाय से जुड़ी इस इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी के साथ ही दृढ़ संकल्प और एक टारगेट के साथ ऐसा कर सकते हैं. आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बल्कि सिर्फ दिन में दो प्याली चाय (Two Cup Tea) को बाय-बाय करना है. आमतौर पर पेशेवर लोगों की बात करें तो चाय के शौकीन औसतन दो बार चाय तो पीते ही हैं और इस पर कम से कम 20 रुपये खर्च करते हैं. बस यही 20 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं!
चाय छोड़ने का डबल फायदा ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ होती है और कुछ लोग तो ऐसे ही जो दिन में एक-दो नहीं, बल्कि कई बार चाय पीते हैं. हम सभी जानते हैं कि चाय स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है, लेकिन ये आपकी जेब भी ढीली करती है. चाय छोड़ने के डबल फायदे हैं, इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और फाइनेंशियल हेल्थ भी. हालांकि, चाय के शौकीनों के लिए इसे छोड़ना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं और वो भी तब जबकि स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालने वाली इस चीज को छोड़ने से आप करोड़पति बन सकते हैं. जरूरत है तो सिर्फ दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति और निवेश के फॉर्मूले की.
दो प्याली चाय का करोड़पति कनेक्शन अब बताते हैं दो प्याली चाय के करोड़पति कनेक्शन के बारे में, तो अगर आप दो प्याली चाय रोज छोड़ते हैं, तो दिन के औसत 20 रुपये बचा लेते हैं. महीने के हिसाब से देखें, तो ये 600 रुपये हो जाती है. इस रकम को सही जगह निवेश करते करोड़पति बना जा सकता है. इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने इतनी रकम को इन्वेस्ट करना होगा. म्यूचुअल फंड ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में जबरदस्त रिटर्न मिलता है. जो 15 से 20 फीसदी तक हो सकता है.
SIP Power का दिखेगा कमाल आप दो चाय के पैसों से म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें, जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत की जाती है, मोटा फंड जुटाना उतना ही आसान होता है. अब मान लीजिए किसी ने 20 वर्ष का उम्र में दो चाय की प्याली छोड़ रोजाना 20 रुपये के हिसाब से महीने में 600 रुपये सेव किए और उसकी म्यूचुअल फंड में SIP शुरू कर दी. तो फिर 480 महीने या 40 साल तक ये रकम इन्वेस्ट करने पर आपके द्वारा कुल 2,88,000 रुपये जमा होंगे.
अब SIP Calculator से गणना करें, तो इस टाइम पीरियड में अगर औसत 15 फीसदी का रिटर्न भी मिलता है, तो फिर इस हिसाब से आपकी जमा रकम 1,38,28,002 रुपये हो जाएगी यानी आप करोड़पति बन जाएंगे. इसमें 1,35,40,002 रुपये तो केवल ब्याज के होंगे. वहीं अब अगर SIP में अधिकतम 20 फीसदी तक रिटर्न के आधार पर देखें तो फिर आपकी रकम 5,84,44,517 रुपये हो जाएगी.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









