
Covid-19 Update: एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4100 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.08 लाख नए केस दर्ज
Zee News
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से राहत के बाद फिर आफत बढ़ी है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2.08 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4172 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और एक दिन की राहत के बाद फिर महामारी से पिछले 24 घंटे में 4100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस दौरान कोविड-19 के नए मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और 2.08 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4172 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हुई है. इससे पहले मंगलवार (25 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड-19 से 3511 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी. 24 मई को देशभर में महामारी से 4454 लोगों की मौत हुई थी.
Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.










