
Covid 19 in Cricket: बांग्लादेश की दो महिला खिलाड़ियों को हुआ Omicron, जिम्बाब्वे से आई थीं वापस
AajTak
दो बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी कोविड-19 के 'Omicron' वैरिएंट से पॉजिटिव पाई गई हैं. टीम बांग्लादेश जिम्बाब्वे से एक हफ्ते पहले ही वापसी आई है. इस वैरिएंट का कहर दक्षिण अफ्रीका और आस-पास के देशों में काफी देखा जा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुए कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' धीरे - धीरे खेल में भी अपने पैर पसार रहा है. दो बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी कोविड-19 के 'Omicron' वैरिएंट से पॉजिटिव पाई गई हैं. बांग्लादेश टीम जिम्बाब्वे से दस दिन पहले ही वापसी आई है. इस वैरिएंट का कहर दक्षिण अफ्रीका और आस-पास के देशों में काफी देखा जा रहा है. अफ्रीका महाद्वीप पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











