
Covid 19 in Cricket: बांग्लादेश की दो महिला खिलाड़ियों को हुआ Omicron, जिम्बाब्वे से आई थीं वापस
AajTak
दो बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी कोविड-19 के 'Omicron' वैरिएंट से पॉजिटिव पाई गई हैं. टीम बांग्लादेश जिम्बाब्वे से एक हफ्ते पहले ही वापसी आई है. इस वैरिएंट का कहर दक्षिण अफ्रीका और आस-पास के देशों में काफी देखा जा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुए कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' धीरे - धीरे खेल में भी अपने पैर पसार रहा है. दो बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी कोविड-19 के 'Omicron' वैरिएंट से पॉजिटिव पाई गई हैं. बांग्लादेश टीम जिम्बाब्वे से दस दिन पहले ही वापसी आई है. इस वैरिएंट का कहर दक्षिण अफ्रीका और आस-पास के देशों में काफी देखा जा रहा है. अफ्रीका महाद्वीप पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












