
Coronavirus: Nurse की फोटो देख लोगों का रिएक्शन, कहा- वो भी तो इंसान है
Zee News
देश इस वक्त कोरोना वायरस से युद्ध लड़ रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात बेकाबू होने की ओर जाते दिख रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर्स, नर्स और अस्पताल पर काम का दबाव और ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में कई बार लोगों का गुस्सा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पर भी उतर जाता है.
नई दिल्ली: देश इस वक्त कोरोना वायरस से युद्ध लड़ रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात बेकाबू होने की ओर जाते दिख रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर्स, नर्स और अस्पताल पर काम का दबाव और ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में कई बार लोगों का गुस्सा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पर भी उतर जाता है. जो सही बात नहीं कही जा सकती है. ये बात हाल ही में वायरल हुई एक फोटो के साथ एक ट्विटर यूजर ने लिखी. I hd Covid n was admitted for 6 days. This picture will stay with me. For the ones reading this tweet- they are humans too! As a mental health professional I couldn't help but be there for them. Follow the thread .. him.....My husband works in the gulf. He is coming home after 4 years. I want to go to the airport to receive him but can't. She is a mother , a wife n a daughter. बता दें कि वंदना महाजन नाम की एक यूजर ने थक कर आराम करती हुई नर्स की फोटो को ट्वीट करके लिखा, 'मुझे कोविड हुआ था, मैं 6 दिन हॉस्पिटल में भर्ती रही. यह फोटो अब मेरे साथ रहेगी. जो लोग इस ट्वीट को पढ़ रहे हैं जान लें कि ये लोग भी इंसान हैं. एक मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल के तौर पर मैं इनकी मदद तो नहीं कर पा रही लेकिन उनके साथ हूं.' — Vandana Mahajan (@oceanblue11oct)
India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.









