
Corona Vaccine: प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- '56% वैक्सीन का इस्तेमाल ही नहीं किया'
Zee News
जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि पहले कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार का मिसमैनेजमेंट सामने आया और अब वैक्सीन के मामले में भी खराब एडमिनिस्ट्रेशन नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महाराष्ट्र को 54 लाख वैक्सीन भेजी गई थी, लेकिन सरकार ने 12 मार्च तक सिर्फ 23 लाख वैक्सीन का इस्तेमाल किया. अभी 56 प्रतिशत वैक्सीन का इस्तेमाल किया ही नहीं किया गया है. जबकि शिव सेना के सांसद राज्य के लिए और ज्यादा वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. Maharashtra Government had only used 23 lakh vaccines out of the total 54 lakh vaccines sent to the state, till 12th March. 56% vaccines remained unused. Now, Shiv Sena MP asks for more vaccines for the state. जावड़ेकर ने कोरोना वायरस को काबू करने के राज्य सरकार के इंतजामों पर सवाल उठाए हैं. जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि पहले कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार का मिसमैनेजमेंट सामने आया और अब वैक्सीन के मामले में भी खराब एडमिनिस्ट्रेशन नजर आ रहा है.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










