
Corona Outbreaks: IIM अहमदाबाद और IIT गांधीनगर में कोरोना विस्फोट, 65 स्टूडेंट्स-प्रोफेसर संक्रमित
Zee News
Corona Outbreaks: कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. IIM अहमदाबाद और IIT गांधीनगर में 65 छात्र और प्रोफेसर कोरोना संक्रमित मिले हैं. IIM अहमदाबाद में 40 और IIT गांधीनगर में 25 संक्रमित मिले हैं.
अहमदाबाद: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच IIM अहमदाबाद और IIT गांधीनगर (गुजरात) में कोरोना विस्फोट हुआ है. IIM अहमदाबादा में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर मिलाकर 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं IIT गांधी नगर में 25 छात्र कोरोना संक्रमित निकले हैं. Gujarat | 25 students of Indian Institute of Technology, Gandhinagar have tested positive for COVID19, say IIT officials अहमदाबाद नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मेहुल आचार्य ने कहा, 'जांच के दौरान, जानकारी मिली थी कि IIM के 6 छात्र 12 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मैच देखने गए थे. सबसे पहले इन छात्रों में से 5 छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. बाद में ये संख्या बढ़ कर 23 हो गई.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










