
CMF Phone 2 Pro के फीचर्स आए सामने, मिलेगा 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा
AajTak
CMF Phone 2 Pro Camera Specifications: नथिंग अपने सब-ब्रांड CMF के तहत नया फोन लेकर आ रहा है. CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. फोन में 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिलेगा.
Nothing का बजट फ्रेंडली ब्रांड CMF जल्द ही अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी CMF Phone 2 Pro को लेकर आ रहा है, जो 28 अप्रैल को लॉन्च होगा. ब्रांड ने इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी कुछ वक्त पहले ही रिवील की थी. अब ब्रांड ने कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है.
CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी का कहना है कि Flipkart पर ये स्मार्टफोन इस बजट में अब तक के बेस्ट कैमरा कॉन्फिग्रेशन के साथ आएगा. इसमें भी CMF Phone 1 जैसा ही डिजाइन दिया जा सकता है.
CMF Phone 2 Pro में 50MP का मेन कैमरा लेंस मिलेगा. इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वॉइड एंगल कैमरा मिलेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन से क्लिक की गई कुछ फोटोज को भी पोस्ट किया गया है. बता दें कि CMF Phone 1 में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro में मिलेगा MediaTek Dimensity 7300 Pro, भारत में इस दिन होगा लॉन्च
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल को भी दिखाया गया है. इसमें आपको एक तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिखेगा और तीसरा कैमरा और LED फ्लैश उसके बगल में दिया गया है. इसमें आपको Phone 1 की तरह ही स्क्रू मिलते हैं.
CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर दिया गया है. ये हैंडसेट Android 15 के साथ आएगा. इसमें 8GB RAM दिया जाएगा. वहीं CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो लेटेस्ट फोन में 10 परसेंट फास्ट CPU परफॉर्मेंस मिलेगी.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









