Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
Customize Country
United States
  • Other Countries
    • India
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
News Categories
  • National
  • International
  • Business
  • Entertainment
  • Sports
  • Special
  • All Categories
Customize Language
  • Available Languages
    • English
Customize News Source
  • Selected Source(s)
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • Information Times
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
      • Hebei News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
China: Covid Protocols तोड़ने वालों को कैसे दी जा रही सजा, देखें Viral Video

China: Covid Protocols तोड़ने वालों को कैसे दी जा रही सजा, देखें Viral Video

AajTak
Saturday, January 01, 2022 12:37:39 AM UTC

विश्व स्वास्थ्य संगठन चेतावनी दे रहा है कि दुनियाभर का हेल्थ सिस्टम वैसे ही अपनी क्षमताओं से आगे जाकर काम कर रहा है. इसके बाद डेल्टा और ओमिक्रॉन जैसे दोनों खतरे संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड ऊंचाई तक ले जाएंगे. इससे अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ेगी. हफ्तेभर में दुनियाभर में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले इसकी तरफ स्पष्ट संकेत दे रहे हैं. इसी खतरे को देखते हुए चीन भी सतर्क और सख्त हो चुका है. चीन की सरकार ने चार लोगों को कोरोना के नियमों को तोड़ने की सार्वजनिक बदनामी करके सजा दी. देखें वीडियो.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
अगर पाक के पास नहीं हैं खाने के पैसे तो कहां से आ रहा आतंक के लिए फंड?

NSA अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. दिल्ली में आयोजित SCO देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की इस बैठक की भारत मेजबानी कर रहा है. इस वीडियो में देखें इसपर क्या है भारत-पाकिस्तान के पत्रकारों की राय.

इमरान खान के खिलाफ फिर गैर-जमानती वारंट, 18 अप्रैल को पेश होने का आदेश, जानें पूरा मामला

यह मामला पिछले साल इमरान खान के उस भाषण पर आधारित है, जिसमें उन्होंने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज जेबा चौधरी और इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाया था. खान पर विभिन्न शहरों में कई मामले दर्ज हैं. उनकी अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

रमजान में UAE ने इजरायल में पहली बार उठाया ये कदम, फोटो हुई वायरल

इजरायल के कब्जे वाली अल-अक्सा मस्जिद को लेकर इजरायल और अरब देशों के बीच दशकों से विवाद चला आ रहा है. ऐसे में यहूदियों के देश इजरायल में मुस्लिम देश UAE के राजदूत का इफ्तार आयोजन और उसमें यहूदी नेताओं का शामिल होना खास है.

Nord Stream पाइपलाइन के पास रहस्यमयी वस्तु दिखी, डेनमार्क करेगा जांच... रूस पर जासूसी का शक

डेनमार्क को अपने समुद्री इलाके में रहस्यमयी वस्तु दिखी है. ये वस्तु दुनिया की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन के एकदम पास दिखी है. डेनमार्क को शक है कि ये रूस का कोई हथियार या ड्रोन है. जिसकी जांच करने के लिए डेनमार्क उस चीज को बाहर निकालने की तैयारी कर रहा है.

पाकिस्तान के साथ-साथ इस बार चीन भी निशाने पर... NSA डोभाल ने दोनों देशों को ऐसे घेरा

एनएसए अजीत डोभाल ने एससीओ बैठक को संबोधित करते हुए बिना चीन का नाम लिए दो टूक कहा कि संगठन के सदस्यों को क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में एकतरफा सैन्य श्रेष्ठता के मंसूबों को छोड़ देना चाहिए. 

खराब प्रदर्शन पर कर्मचार‍ियों संग ऐसा सलूक, बॉस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा!

कर्मचारियों ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि कंपनी के एनुअल फंक्‍शन के दौरान बॉस ने खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचार‍ियों को बुलाया और कहा कि एक दूसरे को गाल पर तमाचा मारें. 

भूटानी पीएम ने क्यों दिया ऐसा बयान? मोदी सरकार की बढ़ेगी टेंशन

भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने कहा है कि चीन ने हमारे क्षेत्र में कोई घुसुपैठ नहीं की है. जबकि 2019 में शेरिंग ने चीन के इस अवैध निर्माण का विरोध किया था. ऐसे में जानकार कयास लगा रहे हैं कि भूटान उस जमीन को चीन को सौंप सकता है.

रमजान में कुरान जलाने पर भड़के इस्लामिक देश, सऊदी अरब ने कही ये बात

सऊदी अरब के किंग सलमान ने डेनमार्क में कुरान जलाए जाने की निंदा की है. उन्होंने नफरत और उग्रवाद फैलाने वाली हर चीज को खारिज करने पर जोर दिया है. धुर-दक्षिणपंथी नेता रासमस पलुदन ने राजधानी कोपेनहेगन में तुर्की दूतावास के सामने और एक मस्जिद के सामने कुरान की प्रतियां जलाई थीं.

यहूदियों के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश, मोसाद का विदेशी धरती पर ऑपरेशन, इस देश की एजेंसियों के साथ बनाई टीम

इजरायली जासूसी एजेंसी मोसाद और ग्रीक पुलिस ने संयुक्त रूप से एक ऑपरेशन चलाकर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने ग्रीस में इजराइलियों और यहूदियों को निशाना बनाने की योजना में शामिल दो पाकिस्तानी आतंकियों को अरेस्ट किया है. उनका कहना है कि ईरान की जमीन से ग्रीस में आतंक फैलाने की कोशिश हो रही है.

भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ पर बोला US, सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं

अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजनयिक सुविधाओं पर हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा कभी भी विरोध का स्वीकार्य रूप नहीं है.

वो अरब देश, जहां टाइम को लेकर हैं दो मजहबों में टकराव के हालात

लंबे समय से उथलपुथल झेलते देश लेबनान में अब बड़ा फैसला हुआ. वहां की कैबिनेट ने डे-लाइट सेविंग टाइम यानी घड़ियों को एक घंटा पीछे करने के प्लान को महीनेभर के लिए टाल दिया. उनका कहना है कि इससे रोजा रख रहे मुस्लिमों को राहत मिलेगी और वे समय पर अपना व्रत खोल सकेंगे. हालांकि चर्च इसपर भड़क उठा और अपनी घड़ियों को आगे बढ़ा दिया.

26/11 अटैक पर बोला इजरायल, 'मुंबई में जिसने भी आतंकी भेजे, उसे भारी कीमत चुकानी होगी'

इजरायल संसद के स्पीकर आमिर ओहाना का चार दिवसीय भारत दौरा 31 मार्च से शुरू हो रहा है. पिछले साल दिसंबर में इजरायल के संसद स्पीकर की शपथ लेने के बाद वह पहली बार भारत आ रहे हैं. उन्होंने 2008 मुंबई आतंकी हमले को लेकर कहा कि इसके साजिशकर्ताओं को कीमत चुकानी होगी.

राहुल गांधी की सांसदी जाने पर जर्मनी के बयान पर कांग्रेस का 'थैंक्स नोट', बीजेपी ने किया पलटवार

आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस मामले पर यूरोपीय देश जर्मनी ने प्रतिक्रिया दी है. जिस पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जर्मनी को धन्यवाद दिया. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है.

राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने पर मशहूर PAK पत्रकार हामिज मीर ने की ऐसी टिप्पणी

पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने एक ओपिनियन लेख में राहुल गांधी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच की समानताओं का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि विदेश में पढ़े दोनों नेताओं की संसद सदस्यता छीन ली गई है. वो लिखते हैं कि राहुल और इमरान की राजनीति में तुलना की जा सकती है लेकिन दोनों देशों के लोकतंत्र में किसी तरह की तुलना नहीं की जा सकती.

100 रुपये में खरीदी चीज को लड़की ने 6 लाख में बेचा, बोली- नहीं पता थी असली कीमत

लड़की ने नवंबर 2021 में एक ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान 1920 के दशक का एंटीक पर्स खरीदा था. इसके लिए उसने एक पाउंड (101 रुपये) से कम चुकाया था. हालांकि, जब लड़की ने इसे खरीदा था तो उसे पता नहीं था कि इसकी असली कीमत क्या है. 

Pakistan News: दिवालिया पाकिस्तान...जानलेवा घमासान! इमरान खान के लिए बढ़ीं मुश्किलें

क्या इमरान खान की वजह से पाकिस्तान का खेल खत्म होगा? ये सवाल पड़ोस में गृह युद्ध की दस्तक का मूल है क्योंकि इमरान खान की वजह से पाकिस्तान में सेना हो या फिर सुप्रीम कोर्ट, जज हों या फिर वकील, सेना के अफसर हों या नौकरशाह, सब दो खेमों में बंट गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

पाकिस्तानी सेना के लिए गले की फांस बने इमरान खान?

इमरान खान को पाकिस्तान की सेना ये सोचकर लाई कि उनकी लोकप्रियता से उसे फायदा होगा. वो आराम से देश चलाएगी और मौज करेगी. लेकिन पाकिस्तानी जनरलों को अब लेने के देने पड़ गए हैं. इमरान उनके गले में ऐसे फंस गए हैं कि वो न निगलते बन रहे हैं और न उगलते.

दुनिया का सबसे न्यूट्रल देश... दो मुल्कों के झगड़े से क्यों दूर रहा है स्विटजरलैंड? ऐसा क्या हुआ था

रूस-यूक्रेन जंग में कुछ मुल्क खुलकर तो कुछ छिपकर किसी न किसी पक्ष को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं स्विटरजरलैंड तटस्थ बना हुआ है. ये पहला युद्ध नहीं, जब स्विस सरकार ने न्यूट्रल रहना चुना. कई सौ सालों से ये देश इसी तरह रह रहा है. ये बात अलग है कि कई देशों की शांति-वार्ता स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुई.

पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, बाइडेन बोले- दुआ मांगें

पोप फ्रांसिस की तबीयत ठीक नहीं है. वेटिकन के प्रवक्ता ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला है कि पोप को श्वसन संक्रमण है. हालांकि यह संक्रमण कोरोना वायरस से जुड़ा नहीं है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से पोप के लिए दुआ मांगने को कहा है.

तानाशाह हिटलर की मौत के बाद उसके खानदान का क्या हुआ? कैसे सबसे बड़ा सीक्रेट बन गया ये परिवार

दुनिया को दूसरे विश्वयुद्ध की आग में झोंकने वाले क्रूर तानाशाह हिटलर की मौत के बाद उसके खानदान का क्या हुआ? जब हिटलर नाम से दुनिया नफरत करती थी तो उस खानदान से जुड़े लोगों ने कैसे अपनी रक्षा की. क्या आज कोई बचा हुआ है? क्या करते हैं उस खानदान से जुड़े लोग? कहां रहते हैं, क्या काम करते हैं? पढ़ें- दुनिया के इस सबसे ताकतवर तानाशाह के परिवार से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठाती ये रिपोर्ट.

पाकिस्तान: पेशावर हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस बनेंगी न्यायमूर्ति मुसर्रत हिलाली

हिलाली दूसरी महिला होंगी जो बलूचिस्तान हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिरा सफदर के बाद किसी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगी. चैनल ने बताया कि न्यायमूर्ति हिलाली पेशावर हाई कोर्ट की सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक थीं और अपने रिटायरमेंट तक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम करेंगे.

पाकिस्तान के लिए संजीवनी बना EU का फैसला, इस लिस्ट से हुआ बाहर

पाकिस्तान को पिछले साल फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने ग्रे सूची से बाहर कर दिया था. अब ईयू ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद का वित्तपोषण करने के संबंध में उच्च जोखिम वाले देशों की सूची से पाकिस्तान को बाहर कर दिया है, जो पाकिस्तान के लिए राहत की खबर है.

अमेरिका के स्कूल में शूटिंग कर रहा हमलावर ढेर, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

अगर आप भारत में रहते हैं तो भले ही आपके पास कितनी ही समस्याएं हों लेकिन जब आपका बच्चा स्कूल जाता है, तो आपको इस बात का डर नहीं होता कि अचानक कोई स्कूल में घुसकर गोलियां चला देगा और इसमें आपके बच्चे की मौत हो जाएगी. लेकिन, अमेरिका में ऐसा नहीं है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का ताबड़तोड़ वार, नाटो भी तैयार!

पुतिन ने बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती का फैसला किया तो नाटो देशों के कान खड़े हो गए. यूक्रेन के साथ लगते नाटो देश पोलैंड और नॉर्वे में फौज की तैनाती पहले ही बढ़ चुकी है. अब घातक हथियारों को भी इकट्ठा किया जा रहा है. यूक्रेन पर रूस के हमलों में आई तेजी के बाद नाटो की तैयारी भी बढ़ गई है. देखें ये वीडियो.

कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान, इमरान और मरियम के बीच छिड़ी जुबानी जंग

पाकिस्तान की हालत पतली है. कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में इमरान खान और मरियम नवाज के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. पाकिस्तान की बदहाली का ठीकरा दोनों एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पर कतरने वाला बिल भी पेश किया गया है. शहबाज शरीफ ने कहा है, अगर ये कानून पास नहीं हुआ तो इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

© 2008 - 2023 Webjosh  |  News Archive  |  Contact Us