
China दुनिया की अर्थव्यवस्था को करेगा चौपट! पहले महामारी अब लाएगा महामंदी?
Zee News
Global Economy Recession: चीन की Evergrande कंपनी ने चीन में लाखों घरों के निर्माण के लिए भारी भरकम कर्ज लिया था. एक आंकड़े के मुताबिक चीन की इस कंपनी पर जो कर्ज है वो पिछले एक दशक में 56 गुना बढ़ गया है.
नई दिल्ली: अब चीन (China) के प्रॉपर्टी मार्केट की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था दम तोड़ सकती है. आज से 2 वर्ष पहले चीन ने दुनिया को कोरोना वायरस दिया था और आज से ठीक दो दिनों के बाद चीन दुनिया को आर्थिक महामंदी दे सकता है. अगर ऐसा हुआ तो इससे आपकी आमदनी भी मंदी हो जाएगी और जैसे कोरोना वायरस ने आपको जीवन को प्रभावित किया था वैसा ही इस आर्थिक मंदी की वजह से भी हो सकता है.
चीन की सबसे बड़ी प्राइवेट Real Estate कंपनी Evergrande है. ये कंपनी दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जिन्हें Fortune 500 कहा जाता है. लेकिन Evergrande पर 300 बिलियन डॉलर्स यानी 22 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. ये कर्ज वर्ष 2021 और 2022 के लिए भारत सरकार की अनुमानित 20 लाख करोड़ रुपये की आय से भी ज्यादा है. Evergrande को दो दिन बाद यानी गुरुवार तक कर्ज पर लगने वाले ब्याज की एक किश्त चुकानी है.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










