
Chhath Puja 2025 Samagri List: नहाय खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक, जानिए छठ पूजा के लिए जरूरी सामग्री लिस्ट
AajTak
Chhath Puja 2025 : 25 अक्टूबर से छठ पूजा शुरू हो रही है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है. इसमें महिलाएं सुख-समृद्धि और संतान की लंबी उम्र की कामना करती हैं और 36 घंटों का कठिन व्रत रखती हैं. यह पर्व पूरे नियम के साथ मनाया जाता है.
Chhath Puja Samagri List: छठ पूजा दिवाली के बाद आने वाला एक अत्यंत पवित्र त्योहार है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित होता है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है, उसके बाद खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य आते हैं. प्रातः अर्घ्य पर ही छठ की समाप्ति होती है. इस वर्ष छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है. यह पर्व अत्यंत शुद्धता, नियम और संकल्प के साथ मनाया जाता है. इसलिए पूजा और व्रत को विधि-विधान से पूरा करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की पूरी तैयारी पहले से करना बेहद जरूरी है. जानते हैं छठ पूजा के आवश्यक सामग्रियों के बारे में
छठ पूजा 2025 की सामग्री लिस्ट (Chhath Puja Samagri List ) 5 पत्ते लगे हुए गन्ने 2 बांस की बड़ी टोकरियां 1 लोटा, थाली और चम्मच पानी वाला नारियल 1 गिलास, दूध और जल के लिए केला पान और सुपारी सुथनी शरीफा शकरकंदी हल्दी अदरक का हरा पौधा नाशपाती मूली डाभ नींबू सिंघाड़ा चावल गुड़ मिठाई ठेकुआ चावल का आटा गेहूं शहद सिंदूर दीपक कलावा धूप फूल-माला कुमकुम नई साड़ी
छठी मैया को अवश्य चढ़ाएं ये पवित्र वस्तुएं
ऐसा माना जाता है कि छठी मैया को कुछ विशेष वस्तुएं अर्पित करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, छठी मैया को चावल, चना, सिंदूर, मिठाई, सात प्रकार के फल, गुड़, घी का ठेकुआ और श्रृंगार का सामान जरूर चढ़ाना चाहिए.
25 अक्टूबर से शुरू है छठ पूजा
छठ पूजा भारतीय परंपरा का वह अद्भुत पर्व है जिसमें आस्था, तपस्या और परिवार के प्रति प्रेम एक साथ झलकता है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का प्रतीक है, छठी मैया जीवन, ऊर्जा और सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. इस वर्ष छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) से आरंभ हो रही है. इसी दिन ‘नहाय खाय’ से इस चार दिवसीय पर्व की शुरुआत होगी.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











