
Chanakya Niti: इन 5 जगहों पर भूलकर भी न बनाएं अपना घर, तबाह हो जाएंगी सारी खुशियां
AajTak
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य का मानना था कि कुछ विशेष स्थानों पर घर बनाना अशुभ होता है. ऐसी जगहों पर रहने से दुख, तनाव और दरिद्रता बढ़ती है. जीवन की खुशियां प्रभावित होती हैं. इसलिए घर चुनते समय सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है. चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें कही हैं, जो आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं. आचार्य चाणक्य का कहना था कि इंसान को पांच जगहों पर कभी अपने सपनों का आशियाना नहीं बनाना चाहिए. ऐसी जगहों पर बने घर में हमेशा दुख-दरिद्रता का वास रहता है और खुशहाली तबाह हो जाती है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
चाणक्य नीति में एक श्लोक है-
लोकयात्रा भयं लज्जा दाक्षिण्यं त्यागशीलता. पञ्च यत्र न विद्यन्ते न कुर्यात्तत्र संगतिम्॥
इस श्लोक में चाणक्य ने कहा है कि जहां आजीविका, लज्जा भय, दान-पुण्य और त्याग की बात कही है. आइए विस्तार से समझते हैं कि इस श्लोक में चाणक्य ने क्या कहा है.
1. रोजगार- चाणक्य कहते हैं कि जिस जगह पर आजीविका यानी रोजी-रोजगार के साधान न हों. ऐसी जगहों पर लोगों को कभी घर नहीं बनाना चाहिए. ऐसी जगह पर घर बनाने के बाद आदमी का जीवन बड़ी मुश्किलें में गुजरता है.
2. सम्मान खोने का डर- चाणक्य के अनुसार, आदमी को ऐसी जगह भी घर नहीं बनाना चाहिए जहां लोक-लाज जाने का डर सताता रहे. हमेशा सम्मानित लोगों के बीच रहने और घर बसाने में ही फायदा होता है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











