
Chanakya Niti: आखिरी सांस तक पैसों के लिए तरसते हैं ये 3 लोग, कभी घर नहीं आती मां लक्ष्मी
AajTak
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में उन बुरी आदतों का जिक्र किया है, जिन्हें अपनाने वाला व्यक्ति आजीवन धन के लिए तरसता है. ऐसे लोग लाख कोशिश के बावजूद धन अर्जित नहीं कर पाते हैं.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को भारत का अत्यंत बुद्धिमान अर्थशास्त्री और दूरदर्शी व्यक्ति माना जाता है. उन्होंने अपने जीवनकाल में मनुष्य के हित में कई नीतियां बनाई थीं. चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कुछ ऐसे स्वभाव और आदतों का वर्णन किया था, जिन्हें अपनाने वाला व्यक्ति हमेशा धनवान रहता है. इसमें उन बुरी आदतों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें अपनाने वाला व्यक्ति आजीवन धन के लिए तरसता है. लाख कोशिशों के बावजूद उसकी आर्थिक स्थिति नहीं सुधरती है.
दूसरों पर निर्भर रहना चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति अपने कामों को खुद करने की बजाए दूसरों पर डाल देता है या आत्मनिर्भर नहीं बन पाता है, ऐसे लोग कभी धनवान नहीं बन पाते हैं. ऐसे लोग जीवनभर संघर्ष और आर्थिक परेशानियों में उलझे रहते हैं. जो लोग अपने काम दूसरों पर डाल देते हैं, वो कभी कसी कार्य में दक्ष नहीं बन पाते हैं. नतीजन, ऐसे लोग समाज या कार्यस्थल कम उपयोगी साबित होने लगते हैं. इसलिए अपने काम दूसरों पर डालने की बजाए उन्हें खुद से करने का प्रयास करें.
वाणी में कड़वाहट चाणक्य कहते हैं कि कठोर और कड़वी वाणी इंसान के भाग्य को कमजोर कर देती है. जिन लोगों के शब्दों में मिठास नहीं होती, उनसे लोग धीरे-धीरे दूरी बनाने लगते हैं. ऐसे लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ने लगते हैं. चाणक्य नीति के अनुसार, जिन लोगों की वाणी मधुर नहीं होती है, उन पर कभी देवी लक्ष्मी कृपा नहीं करती हैं. लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करें. बात करते समय वाणी में मिठास रखें. ऐसे लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं और उन्हें कभी सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती है.
आलसी लोग चाणक्य नीति में आलस्य को इंसान का सबसे बड़ा शत्रु बताया है. जो लोग आज का काम कल पर टाल देते हैं, वो कभी प्रगति नहीं कर पाते है. आलस व्यक्ति की क्षमता और समय तीनों को नष्ट कर देता है. परिणामस्वरूप ऐसे लोगों को आर्थिक परेशानियों से बाहर निकलने में बहुत कठिनाई होती है. ऐसे लोग सारी जिंदगी सुख और धन की कमी में जीते हैं. आज से ही आलस को त्यागने का मन बनाएं और आज का काम आज ही पूरा करने का संकल्प लें. उसे कभी कल पर न टालें.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









