
Cause Of Wrinkles: उम्र नहीं, स्किन की फिजिक्स से पड़ती हैं झुर्रियां! स्टडी में सामने आई बड़ी बात
AajTak
Cause Of Wrinkles: नई रिसर्च से पता चला है कि झुर्रियां सिर्फ उम्र बढ़ने या धूप की वजह से नहीं, बल्कि स्किन के स्ट्रेस और खिंचाव के कारण पड़ती हैं. जानें कैसे बिंगहैमटन यूनिवर्सिटी की इस स्टडी ने झुर्रियों का असली कारण बताया.
झुर्रियों का नाम आते ही लोगों के दिलों-दिमाग में सबसे पहले जो चीज आती है वो बढ़ती उम्र होती है. बहुत से लोग सोचते हैं कि झुर्रियां सिर्फ उम्र बढ़ने या धूप में ज्यादा समय बिताने की वजह से ही पड़ती हैं. लेकिन बिंगहैमटन यूनिवर्सिटी की एक नई रिसर्च से पता चलता है कि झुर्रियां स्किन के शारीरिक व्यवहार के कारण बनती हैं.
रिसर्चर्स ने 16 से 91 साल के लोगों से लिए गए स्किन सैंपल्स की जांच की और पाया कि उम्र बढ़ने के साथ स्किन पहले की तरह बराबर खिंचती और सिकुड़ती नहीं है. यह साइड की ओर ज्यादा खिंचती है और जब स्किन रिलैक्स होती है तब भी हल्का स्ट्रेस/खिंचाव बना रहता है. जब यह खिंचाव बहुत बढ़ जाता है, तो स्किन सिकुड़कर झुर्रियां बना लेती है.
इसी साल (2025) जुलाई में जर्नल ऑफ द मैकेनिकल बिहेवियर ऑफ बायोमेडिकल मैटेरियल्स में छपी ये स्टडी साबित करती है कि झुर्रियों का मुख्य कारण फिजिक्स है, जबकि उम्र बढ़ने और धूप से होने वाला डैमेज इसे और तेज कर देता है.
स्किन फिजिक्स कैसे बनती है झुर्रियों का कारण? वैज्ञानिकों ने स्किन सैंपल्स को टेंसोमीटर नामक एक मशीन में रखा ताकि इस बात पर रिसर्च की जा सके कि वो कैसे खिंचते हैं. उन्होंने देखा कि जब आपकी उम्र कम होती है तो आपकी स्किन आसानी से खिंचती है और आसानी से अपने ओरिजनल साइज में आ जाती है. हालांकि, अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो स्किन अनइवेनली सिकुड़ती है, जिससे अंदर खिंचाव पैदा होता है और आखिर में स्किन मुड़ जाती है, बिल्कुल ऐसे जैसे कागज को मोड़ने पर सिलवटें पड़ जाती हैं. इस मुड़ने के प्रॉसेस को बकलिंग कहते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ स्किन की इलास्टिसिटी कम हो जाती और कोलेजन फाइबर कमजोर होकर ढीले हो जाते हैं, जिससे स्किन पर परमानेंट सिलवटें और झुर्रियां नजर आने लगती हैं.
सन डैमेज से बढ़ती हैं झुर्रियों सूरज के कॉनटैक्ट में आने से झुर्रियां जल्दी दिखाई दे सकती हैं. यूवी किरणें कोलेजन और इलास्टिन को नुकसान पहुंचाती हैं, ये वे प्रोटीन हैं जो स्किन को मजबूत और लचीला बनाए रखते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि धूप में ज्यादा समय बिताने वाले युवाओं में भी उम्र से पहले झुर्रियां पड़ सकती हैं. यही कारण है कि बाहर काम करने वाले, जैसे किसानों के चेहरे पर अक्सर घर के अंदर काम करने वालों की तुलना में ज्यादा झुर्रियां दिखती हैं.
झुर्रियों के इलाज के नए तरीके ज्यादातर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स कोलेजन बढ़ाने या हाइड्रेश बनाए रखने पर ध्यान देते हैं, लेकिन ये रिसर्च बताती है कि स्किन के स्ट्रेस को कम करना ज्यादा प्रभावी हो सकता है. वैज्ञानिक अब माइक्रोमेश पैच का टेस्ट कर रहे हैं, जो स्किन के खिंचाव को बराबर कर सकते हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









