
Canada में भड़की नफरत की चिंगारी पहुंची Britain? घर में घुसकर Muslim Family पर किया हमला, महिला की मौत
Zee News
इंग्लैंड में एक मुस्लिम परिवार पर घर में घुसकर हमला बोला गया. हमले में महिला की मौत हो गई जबकि पुरुष को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद से इलाके में रहने वाले मुस्लिम परिवारों में डर का माहौल है. उन्हें आशंका है कि कहीं कनाडा की चिंगारी ब्रिटेन तो नहीं पहुंच गई?
लंदन: कनाडा (Canada) में मुस्लिमों के खिलाफ भड़की नफरत की आग क्या ब्रिटेन (Britain) पहुंच गई है? यह सवाल खड़ा हुआ है इंग्लैंड में हुई दिलदहलाने वाली वारदात से, जिसमें एक मुस्लिम महिला (Muslim Woman) को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. जबकि महिला के साथ मौजूद पुरुष को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 52 वर्षीय इशरत अहमद (Ishrat Ahmed) और उनके साथ मौजूद 55 वर्षीय एक शख्स पर रॉबर्ट्स स्ट्रीट स्थित घर में ही हमला हुआ. इशरत की जहां अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पीड़ित पुरुष की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस (England Police) को सूचना मिली थी कि रॉबर्ट्स स्ट्रीट के एक घर से शोर-शराबे की आवाज आ रही है, जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां बुजुर्ग कपल अधमरी हालात में मिला.More Related News
