
C Hari Nishaanth Marriage: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर ने रचाई शादी, आईपीएल डेब्यू होना बाकी- Video
AajTak
हरि निशांत को सीएसके ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. लेकिन इस सीजन भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार प्लेयर सी. हरि निशांत ने शादी कर ली है. निशांत ने गुरुवार (9 जून) को अनु के साथ सात फेरे लिए. सीएसके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर कर निशांत को बधाई दी है. निशांत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पदार्पण करना बाकी है, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से नियमित रूप से खेलते हैं.
सीएसके ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हरि की शादी हो गई! हम आपको सुपर कपल कहकर संबोधित करते हैं.'
25 साल के हरि निशांत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 में शानदार प्रदर्शन किया था. निशांत ने उस टूर्नामेंट में 41 की औसत से 246 रन बनाए, जिसमें फाइनल में 35 रन की खेली गई पारी भी शामिल है. निशांत ने अपने बचपन के दोस्त और सीएसके के ही प्लेयर एन जगदीशन के ऊपरी क्रम में शानदार बैटिंग की. जगदीशन उस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (364 रन) बनाने वाले खिलाड़ी थे. निशांत ने 2019-20 सीजन में तमिलनाडु के लिए एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेला, लेकिन वहां प्रभाव डालने में वह असफल रहे.
20 लाख में बिके थे निशांत
चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2021 की मिनी-नीलामी में हरि निशांत को बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन वह टीम प्रबंधन को प्रभावित करने में विफल रहे थे. हरि निशांत को सीएसके ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी एक बार फिर 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा, लेकिन इस सीजन में भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
सी हरि निशांत को एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके रिटेन कर सकती है क्योंकि अंबति रायडू, रॉबिन उथप्पा जैसे प्लेयर्स अब क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. आईपीएल 2022 में सीएसके की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह नौंवे स्थान पर रही थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











