
BSF को ज्यादा पावर, Punjab में सेट हो गया चुनावी एजेंडा
AajTak
बीएसएफ की ताकत क्या बढी, सियासत आसमान पर जा पहुंची. पंजाब ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सरहदी राज्यों में सीमा पार से खतरा रहता है,पाकिस्तान बार-बार नापाक साजिश रचता रहा है. यही कारण है कि केंद्र सरकार ने बीएसएफ अधिनियम की धारा 139 में फेरबदल कर उन्हें ज्यादा अधिकार सौंपा है. लेकिन, चुनावी राज्य पंजाब में बीएसएफ की नई शक्ति से सियासत का एजेंडा सेट हो गया. केंद्र सरकार ने पंजाब, बंगाल और असम में बीएसएफ को भारतीय इलाके में 50 किमी अंदर तक कार्रवाई का अधिकार मिल गया है. केंद्र के इस फैसले का पंजाब और बंगाल में विरोध शुरू हो गया है. वीडियो में समझें क्या है पूरा मामला.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.











