
BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने सियासत को कहा अलविदा, दूसरी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कही ये बात
Zee News
बाबुल सुप्रियो ने इस बात का भी ऐलान किया है कि वह एक महीने के अंदर हुकूमती रिहाइशगाह छोड़ देंगे और MP सीट भी खाली कर देंगे.
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और साबिक मरकज़ी वज़ीर बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को सियासत को छोड़ने का एलान कर दिया है. इस बात का ऐलान उन्होंने अपने फेसबुक पेज के जरिए किया है. BJP MP & ex-Union Minister Babul Supriyo quits politics, makes an announcement through his Facebook page. सुप्रियो ने शनिवार को अपने फ़ेसबुक पेज़ पर लिखा है, 'अलविदा, मैं किसी सियासी जमात में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम)...किसी ने मुझे नहीं बुलाया है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ. कोई को भी समाजी काम करने के लिए सियासत में रहने की ज़रूरत नहीं हैं. मैं रियासत ते दूर रह कर भी अपना कमसद पूरा कर सकता हूं.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










