
Bihar: अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग, क्या नीतीश को असहज करने की है कोशिश?
AajTak
Population Control Bill In Bihar: नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में जातीय जनगणना कराई जा रही है. उसी तरह बढ़ती जनसंख्या पर भी ध्यान देना चाहिए. बिहार में जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाना चाहिए, ताकि राज्य में जो जनसंख्या विस्फोट हुआ है, उसे कंट्रोल किया जा सके.
Population Control Bill In Bihar: बिहार में जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर भले ही बीजेपी ने सर्वदलीय बैठक में सहमति जताई हो, लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दबाव में यह फैसला लिया है.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सर्वदलीय बैठक में जातीय जनगणना के मुद्दे पर सभी राजनीति दलों की सहमति के बाद नीतीश कुमार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने एक नया शिगूफा छोड़ दिया है.
नीरज कुमार सिंह बबलू ने मांग की है कि जिस तरीके से बिहार में अब जातीय जनगणना कराने का रास्ता साफ हो गया है, उसी तरीके से अब बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनाया जाना चाहिए.
नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में जातीय जनगणना कराई जा रही है. उसी तरह बढ़ती जनसंख्या पर भी ध्यान देना चाहिए. बिहार में जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाना चाहिए, ताकि राज्य में जो जनसंख्या विस्फोट हुआ है, उसे कंट्रोल किया जा सके.
नीरज सिंह बबलू ने कहा कि बिहार सरकार लगातार सड़क के चौड़ीकरण का काम कर रही है, नए स्कूल और अस्पताल बनाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी इन जगहों से भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में लोगों के बीच मारामारी की स्थिति बनी रहेगी और इसीलिए बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की सख्त जरूरत है.
गौरतलब है, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी कई बार देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग उठा चुके हैं और माना जाता है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून एक ऐसा मुद्दा है जो जनता दल यूनाइटेड को असहज करता है. ऐसे में, जाति आधारित जनगणना के मुद्दे को हरी झंडी मिलने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर से ऐसे मुद्दे को छेड़ दिया है, जो नीतीश कुमार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड की पात्रता सीमा बढ़ाकर वार्षिक पारिवारिक आय 1.20 लाख रुपये कर दी है, जिससे लंबे समय से खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब परिवारों को राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत आय प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा, सेल्फ वेरिफिकेशन खत्म किया गया है और संपत्ति, आयकर, सरकारी नौकरी, चार पहिया वाहन व अधिक बिजली खपत वालों को योजना से बाहर रखा गया है.

मुंबई बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद सियासी सरगर्मी तेज है. शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में एकजुट किया है, जिसे मेयर पद की दावेदारी और संभावित हॉर्स ट्रेडिंग रोकने की रणनीति से जोड़ा जा रहा है. हालांकि कॉरपोरेटर अमय घोले का कहना है कि पार्षदों को अगले पांच साल की कार्ययोजना और आगामी जिला परिषद चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.

शिवसेना के नए चुने गए सभी 29 कॉर्पोरेटर मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में एकत्रित हैं. यहाँ पर शिवसेना ने बीएमसी में ढाई साल मेयर बनाए जाने की मांग उठाई है. पार्टी चाहती है कि बीजेपी और शिवसेना, दोनों के कॉर्पोरेटर मेयर पद पर बारी-बारी से ढाई-ढाई साल तक कार्य करें. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति के मेयर बनने की इच्छा जताई है.

डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट संकट के लिए एयरलाइन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो पर 22 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही निर्देशों के पालन और दीर्घकालिक सिस्टम सुधार सुनिश्चित करने के लिए डीजीसीए के पक्ष में 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश दिया गया है.

काशी के मणिकर्णिका घाट में विकास कार्य को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. बुलडोजर से घाट पर एक मणि तोड़े जाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद स्थानीय लोग और तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सियासत करने वालों पर पलटवार किया. विपक्ष इसे आस्था से खिलवाड़ बता रहा है जबकि सरकार इसे काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के लिए जरूरी बता रही हैं.

बिहार से BJP नेता और वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. 20 जनवरी को निर्विरोध रूप से उनके BJP के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है. BJP अबतक का अपना सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रही है तो वो इसके पीछे क्या संदेश दे रह रही है. देखें हल्ला बोल.

आज दंगल का मैदान बना पश्चिम बंगाल का मालदा जहां पीएम मोदी आज पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए. प्रधानमंत्री ने घुसपैठिया, कानून व्यवस्था,महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया. साथ ही यह भी संदेश साफ दिया कि बीजेपी अब बंगाल में सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी ने बंगाल की जनता को देशभर में बीजेपी की लहर की क्रोनोलॉजी समझाई.






