
Bigg Boss 15: टिकट टू फिनाले टास्क की वजह से टूट जाएगा Tejasswi Prakash और Karan Kundrra का रिश्ता? रिलेशनशिप को लेकर कह दी बड़ी बात
ABP News
Ticket To Finale Task Bigg Boss 15: बिग बॉस में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है जिसकी वजह से तेजस्वी और करण कुंद्रा के रिश्ते में दरार आती दिख रही हैं. तेजस्वी ने इसे लेकर रश्मि से बात भी की.
Ticket To Finale Task Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में रोज आए दिन हंगामा देखने को मिल रहा है. खेल में जीतने के लिए कंटेस्टेट आपसी रिश्ते तक दांव पर लगाने के लिए तैयार है. घर में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है. इस दौरान तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच टकराव देखने को मिला. करण के बर्ताव से नाराज तेजस्वी ने अपने रिश्ते को लेकर रश्मि देसाई से बात करते दिखाई दीं.
करण कुंद्रा से नाराज हुईं तेजस्वी
More Related News
