
BCCI ने किया 2 नए सेलेक्टर्स का ऐलान, एक वर्ल्ड चैम्पियन दूसरा दिग्गज स्पिनर... अजीत अगरकर फिर BOSS
AajTak
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 नए सेलेक्टर्स का ऐलान कर दिया है. इनमें से एक खिलाड़ी 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सदस्य रह चुका है. वहीं दूसरा टीम इंडिया का दिग्गज स्पिनर रह चुका है. अजीत अगरकर सेलेक्शन कमेटी के सर्वेसर्वा होंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष, महिला और जूनियर क्रिकेट के लिए नई चयन सेलेक्शन कमेटी के साथ-साथ WPL और इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटियों की भी घोषणा कर दी है. क्रिकेट फैन्स की नजर सबसे ज्यादा पुरुष टीम के 2 सेलेक्टर्स पर थी. एस. शरथ और सुब्रतो बनर्जी अब इस सेलेक्शन पैनल से बाहर हो गए हैं.
उनकी जगह दो दिग्गज क्रिकेटर्स की एंट्री हुई. इनमें 2007 की वर्ल्ड चैम्पियन टीम के सदस्य आरपी सिंह हैं. और दूसरे दिग्गज स्पिनर प्रज्ञान ओझा हैं. वहीं इस सेलेक्शन कमेटी के (बॉस) चेयरमैन अजीत अगरकर रहेंगे. आरपी और ओझा के अलावा सेलेक्शन कमेटी में शिव सुंदर दास, अजय रात्रा पहले से ही हैं. यह भी पढ़ें: BCCI के नए अध्यक्ष का ऐलान, मिथुन मन्हास संभालेंगे कमान, राजीव शुक्ला-देवजीत सैकिया को ये जिम्मेदारी
वहीं महिला सेलेक्शन कमेटी में अमिता शर्मा (चेयरपर्सन, नई सदस्य), श्यामा डे, सुलक्षणा नाइक (नई सदस्य), जया शर्मा (नई सदस्य) और श्रीवनथी नायडू (नई सदस्य) हैं. जूनियर क्रिकेट समिति में एस. शरत (चेयरपर्सन, नए सदस्य), हरविंदर सोढी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन और राणादेब बोस शामिल हैं.
WPL कमेटी में जयेश जॉर्ज (चेयरपर्सन), मिथुन मन्हास, राजीव शुक्ला, देवजीत सैकिया, प्रभतेज भाटिया, ए. राघुराम भाट, मधुमती लेले, संजय टंडन, आर. आई. पलानी और अरुण सिंह धूमल शामिल हैं. यह भी पढ़ें: कौन हैं BCCI के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास, जो कभी युवराज-सहवाग के अंडर खेले इसके इतर इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी में रोहन जेटली (चेयरपर्सन), मिथुन मन्हास, राजीव शुक्ला, देवजीत सैकिया, प्रभतेज भाटिया, ए. राघुराम भाट, अनिरुद्ध चौधरी और सना सतीश बाबू शामिल हैं.
कौन हैं RP सिंंह और प्रज्ञान ओझा?
रुद्र प्रताप सिंह (RP Singh) भारत के 2007 T20 वर्ल्ड कप जीत में एक अहम किरदार रहे, उन्होंने तब 6 मुकाबले में 12 विकेट हासिल किए थे. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3 विकेट भी थे. इस दौरे के ठीक बाद उन्होंने इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में भी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट उत्तर प्रदेश (UP) की तरफ से खेला है. 2016-17 में जब पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात ने रणजी ट्रॉफी भी जीती थी, तब आरपी का अहम योगदान रहा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












