
BBC डॉक्यूमेंट्री पर रोक के खिलाफ SC में याचिका, जानिए क्या हैं सरकार की इमरजेंसी शक्तियां...
AajTak
गुजरात दंगों पर BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दाखिल की गई हैं. इनमें केंद्र द्वारा बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को चुनौती दी गई है. साथ ही 'दंगों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों' के खिलाफ भी जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 6 फरवरी को सुनवाई होगी.
देश में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर वीडियो लिंक ब्लॉक करने के आदेश दिए तो राजनीतिक दलों के नेताओं ने खुली आलोचना शुरू कर दी. कॉलेज के छात्र विरोध में उतर आए. कई यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग के आरोप में छात्रों को हिरासत में लिया गया है. और अब सुप्रीम कोर्ट में सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए याचिकाएं दायर की गई हैं. ये सारा विवाद पिछले दो हफ्ते से तेजी से चर्चा में आया. आईए जानते हैं इमरजेंसी की स्थिति में सरकार की शक्तियों के बारे में...
बता दें कि पिछले दिनों सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने कथित तौर पर संबंधित कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए YouTube और Twitter समेत सोशल मीडिया साइटों को आदेश जारी किया था. इसमें केंद्र सरकार ने मुख्य रूप से डॉक्यूमेंट्री को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे, जिसके खिलाफ हंगामा शुरू हुआ है.
आईटी नियमों के तहत इमरजेंसी ब्लॉकिंग पावर क्या हैं...
भारत में विदेशी सरकारों के कार्यों के संबंध में कथित रूप से निराधार आरोप लगाने और सुप्रीम कोर्ट के अधिकार पर आक्षेप लगाने के लिए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को हटाने का निर्देश दिया गया है. ऐसा करने की शक्ति सूचना प्रौद्योगिकी नियमों से ली गई है. आपातकालीन प्रावधानों के तहत केंद्र सरकार सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के प्रावधानों के तहत आपातकालीन स्थितियों में कंटेंट को हटाने के लिए अपनी शक्ति का उपयोग कर सकता है, जहां देरी स्वीकार्य नहीं है.
इस प्रावधान के तहत कंटेंट को हटाने के लिए MIB सोशल मीडिया मीडिएटर्स को नोटिस जारी करने की शक्ति रखता है. नियम 16 के अनुसार, आपात स्थिति में सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय यदि संतुष्ट हैं कि यह आवश्यक या समीचीन और न्यायोचित है, तो वो किसी भी कंप्यूटर संसाधन के माध्यम से किसी भी जानकारी या उसके हिस्से तक सार्वजनिक पहुंच के लिए ब्लॉकिंग जारी कर सकते हैं.
'प्रकाशकों और बिचौलियों को आदेश दिए जा सकते हैं'

7 राज्य, 26 ठिकाने और ED का एक्शन... इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, PMLA के तहत चल रही है जांच
ED ने PMLA के तहत गोवा समेत 7 राज्यों में मौजूद 26 ठिकानों पर छापेमारी की और इंटरस्टेट ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया. यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पढ़ें इस मामले की पूरी कहानी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पंचायत से पार्लियमामेंट तक जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसी विश्वास की नई किस्त महाराष्ट्र से आई है. देश में लगातार तीन बार मोदी सरकार. देश के बीस राज्यों में NDA की सरकार. केरल तक में बीजेपी की जीत. तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में कमल खिलने के बाद आज महाराष्ट्र में भी नया इतिहास रचा गया है.

आज के बीएमसी चुनाव में भाजपा ने मुम्बई में बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले चालीस वर्षों में पहली बार भाजपा बीएमसी की मेयर की कुर्सी संभालने को तैयार है. भाजपा ने विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बनाया है और जनता ने इसे स्वीकार किया है. चुनाव की मतगणना अभी चल रही है, लेकिन शुरुआती रुझान साफ दिखा रहे हैं कि भाजपा और उसके गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. विपक्ष खासकर शिवसेना के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण रहा है. उद्धव ठाकरे की पार्टी को कुछ सीटें मिली हैं पर भाजपा की बढ़त स्पष्ट है.

बीएमसी चुनाव में बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट का गठबंधन आगे चल रहा है. ठाकरे बंधुओं और एनसीपी-एसपी का गठबंधन भी 80 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. Axis My India के एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि हार के बावजूद ठाकरे बंधु मराठी बहुल इलाकों, खासकर ग्रेटर मुंबई में अपनी साख बचाने में कामयाब रहे हैं. हार के बावजूद उनके वजूद पर सवाल नहीं उठाए जा सकते.









