
Babar Azam on Virat Kohli: बाबर आजम ने बताया, विराट कोहली के सपोर्ट में क्यों किया था ट्वीट
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म काफी खराब रहा है. इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली पांच पारियों में केवल 59 रन बना पाए हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. कोहली फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर मौजूद हैं जहां उनका बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप चल रहा है. कोहली के सपोर्ट में कई मशहूर क्रिकेटर्स भी उतर आए हैं. इनमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का नाम भी शामिल है.
बाबर ने कोहली के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'यह बुरा दौर भी बीत जाएगा. स्टे स्ट्रॉन्ग.'
बाबर फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है. सीरीज की शुरुआत से पहले बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर किए गए उस ट्वीट के बारे में पूछा गया, जिसका उन्होंने दिल जीतने वाला जवाब दिया. बाबर ने कहा, 'कोहली बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं जानता हूं कि आप इस तरह के दौर से गुजर सकते हैं. अगर आप खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं तो वे इससे बाहर आ सकते हैं.'
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का दुनिया भर के खेल प्रेमियों को इंतजार रहता है. लेकिन खराब संबंधों के चलते दोनों देशों की राष्ट्रीय टीमें 2013 के बाद से किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने नहीं हुई हैं. केवल एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं.
एशिया कप में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान
अब भारत-पाकिस्तान आगामी एशिया कप में भिड़ने जा रही हैं, जो अगस्त में शुरू होने वाला है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी 20 विश्व कप के दौरान 23 अक्टूबर 2022 को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच पिछली मुलाकात पिछले साल टी20 विश्व कप में हुई थी, जहां पाकिस्तान ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया था.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












