
Babar Azam: प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, टेस्ट कप्तानी के सवाल पर दिया ये जवाब
AajTak
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन कराची में होना है. सीरीज की शुरुआत से से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. बाबर आजम से इस दौरान टेस्ट कप्तानी को लेकर भी सवाल पूछा गया. बाबर की टेस्ट कप्तानी सवालों के घेरे में हैं.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (9 जनवरी) कराची में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 0-0 से बराबरी पर रही थी, ऐसे में वनडे सीरीज के भी रोमांचक होने की उम्मीद है. वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन करने जा रहे हैं. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया.
बाबर आजम से इस दौरान उनकी टेस्ट कप्तानी को लेकर भी सवाल पूछे गए. बाबर आजम से एक जर्नलिस्ट ने कहा, 'आप महान बल्लेबाजों में से एक बनने की राह पर हैं. लेकिन सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सईद अनवर जैसे खिलाड़ी... वे महान बल्लेबाज बने, लेकिन महान कप्तान नहीं हो सके. हम घरेलू सरजमीं पर आठ में से एक भी टेस्ट नहीं जीत सके. क्या आपको लगता है कि आपको टेस्ट कप्तानी छोड़ देनी चाहिए ताकि खेल के महानतम बल्लेबाजों में से एक बनने का आपका लक्ष्य आसान हो जाए?
क्लिक करें- 'आप सूर्या पर ज्यादा...', पूर्व सेलेक्टर ने टीम इंडिया को दी वार्निंग
टेस्ट मैच गुजर चुका है: बाबर
बाबर आजम ने झल्लाते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से अभी व्हाइट बॉल हो रही है. टेस्ट मैच गुजर चुका है. व्हाइट बॉल को लेकर सवाल हो तो पूछें.' बाबर आजम का पिछले 12 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है. 2022 से लेकर अबतक पाकिस्तान ने श्रीलंका में केवल एक टेस्ट मैच जीता है, वहीं पांच हारे हैं जबकि अन्य मुकाबले ड्रॉ में समाप्त हुए हैं.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान पिछले साल अपने घर में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया. उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार मिली. इंग्लैंड ने तो पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया था. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम की हालिया टेस्ट सीरीज भी 0-0 से ड्रॉ रही.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












