
Ayushman Bharat Card: 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड... जानिए पूरा प्रोसेस
AajTak
Ayushman Bharat Yojana Apply: आयुष्मान भारत योजना दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम है, जो 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक करीब 34.7 करोड़ कार्ड बनाए जा चुके हैं.
भारत में 70 फीसदी से ज्यादा आबादी के पास अपना कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है. यानी केवल एक तिहाई लोग हैं, जिनके पास स्वास्थ्य बीमा है. हेल्थ इंश्योरेंस आज की तारीख में सबसे जरूरी है, क्यों बीमारी जब घर में दस्तक देती है, तो परिवार आर्थिक रूप से टूट जाता है. लोग इलाज कराने के लिए घर, जमीन तक बेच देते हैं. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लॉन्च की.
फिलहाल आयुष्मान भारत योजना दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम है, जो 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक करीब 34.7 करोड़ कार्ड बनाए जा चुके हैं. इस योजना के तहत मार्च- 2025 तक कुल 9.19 करोड़ इलाज हो चुके हैं.
2018 में शुरू हुई थी योजना
आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. और आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. यह सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत चलाई जाती है. इसका उद्देश्य गरीब और कमजोर परिवारों को महंगे इलाज से आर्थिक सुरक्षा देना है. यह योजना 2018 में शुरू हुई और आज देशभर में करोड़ों लोगों के लिए जीवनरक्षक ढाल साबित हो रही है.
योजना के तहत हर पात्र परिवार को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलता है, जिसमें बड़ी सर्जरी, जटिल इलाज, गंभीर बीमारियां, अस्पताल में भर्ती और पोस्ट-ऑपरेशन देखभाल तक शामिल है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना का लाभ सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में उपलब्ध है, इसलिए मरीज को अच्छी सुविधा पाने के लिए जेब नहीं देखनी पड़ती. देश भर के 29 हजार से अधिक अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं.
इस योजना को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जोड़ा गया है. आयुष्मान कार्ड, ई-केवाईसी, अस्पताल वेरिफिकेशन, डैशबोर्ड मॉनिटरिंग इन सबने पारदर्शिता और प्रक्रिया को तेज बनाया है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











