
Australia पर दुनिया का सबसे गोपनीय लोकतंत्र बनने के आरोप
Zee News
देश की जनता को उस पूर्व जासूस का नाम तक नहीं मालूम जिसे शुक्रवार को दोषी ठहराया गया है. ‘कैनबरा कोर्ट रजिस्ट्री’ ने उसे ‘विटनेस के’ के नाम से सूचीबद्ध किया.
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में गोपनीयता कानूनों का इस्तेमाल सूचनाओं को दबाने में करने के कई मामले सामने आने के बाद उस पर दुनिया का सबसे गोपनीय लोकतंत्र बनने के आरोप लग रहे हैं. पिछले सप्ताह देश के एक पूर्व जासूस को ‘ईस्ट तिमोर’ की सरकार के खिलाफ चले खुफिया अभियान के बारे में खुलासा करने में उसकी भूमिका को लेकर दोषी करार दिया गया, हालांकि पूर्व जासूस की भूमिका की अभी पुष्टि नहीं हुई है. यह देश का ताजा हाई प्रोफाइल मामला है, जिसमें गोपनीयता कानूनों का इस्तेमाल सूचनाओं को दबाने में हुआ है. पुलिस ने उन पत्रकारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की धमकी दी है जिन्होंने अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के विशेष बलों पर युद्ध अपराध करने के आरोप लगाए थे. देश की जनता को उस पूर्व जासूस का नाम तक नहीं मालूम जिसे शुक्रवार को दोषी ठहराया गया है. ‘कैनबरा कोर्ट रजिस्ट्री’ ने उसे ‘विटनेस के’ के नाम से सूचीबद्ध किया. हालांकि आरोपी के वकील ने उसे सम्मानपूर्वक ‘श्रीमान के’’ कह कर बुलाया.More Related News
