
AUS vs PAK 1st Test: रावलपिंडी की पिच पर उठे कई सवाल, फैन्स बोले- क्यूरेटर को मिले सड़क का कॉन्ट्रैक्ट
AajTak
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद रावलपिंडी की पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिच के बर्ताव से फैन्स काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने ट्विटर पर पिच क्यूरेटर की क्लास लगा दी.
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंची हुई है. इसी कड़ी में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मुकाबला ड्रॉ होने के बाद रावलपिंडी की पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस मुकाबले में पिच ने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को कुछ भी मदद नहीं पहुंचाया. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने अपने लिए रन बनाने के मौके का पूरा फायदा उठाया. कुल मिलाकर टेस्ट बहुत धीमी गति से आगे बढ़ा. पिच के इस बर्ताव से फैन्स काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने ट्विटर पर पिच क्यूरेटर और संबंधित अधिकारियों की क्लास लगा दी.
पाकिस्तान ने बनाए 476/4 रन
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. अजहर अली ने 185 और इमाम उल हक ने 157 रनोंं का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 208 रनोंं की साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया ने किया था पलटवार
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी पलटवार करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 459 रन बना दिए. पहले डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 156 रनोंं की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. ख्वाजा ने 97 और वॉर्नर ने 68 रनोंं का योगदान दिया. फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने भी बहती गंगा में हाथ धोया. लाबुशेन ने 90 और स्टीव स्मिथ ने 78 रनोंं का योगदान दिया. वहीं कैमरन ग्रीन 48 रन बनाकर आउट हुए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











