
AUS vs IND: पहले बल्ले से दिखाया दम, फिर गेंद से ऑस्ट्रेलिया को नचाया...अक्षर पटेल बने गोल्ड कोस्ट टी20 में भारत के X फैक्टर
AajTak
AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 गोल्ड कोस्ट के कैरारा में हेरिटेज बैंक स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 48 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है. अब सीरीज का अंतिम मैच शनिवार (8 नवंबर को) ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होगा.
Axar patel, AUS vs IND 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड कोस्ट के कैरारा में हुए चौथे टी20 को भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली. सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में 8 नवंबर को खेला जाएगा.
अक्षर पटेल ने हेरिटेज बैंक स्टेडियम में हुए टी20 के रियल मैच टर्नर साबित हुए. पहले उन्होंने बल्ले से दम दिखाया, फिर गेंदबाजी में भी दम दिखाया. ये अक्षर पटेल का प्रदर्शन ही था, जो पूरे मुकाबले का एक्स फैक्टर साबित हुआ. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला.
All-round brilliance ✨ Axar Patel is the Player of the Match for his highly crucial batting and bowling contributions 🙌 Scorecard ▶ https://t.co/OYJNZ57GLX#TeamIndia | #AUSvIND | @akshar2026 pic.twitter.com/69PGn45bxS
अक्षर पटेल भारतीय टीम के लिए जितेश शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे. जितेश के आउट होते ही टीम इंडिया का स्कोर 136/6 हो चुका था. इसके बाद अक्षर ने 11 गेंदों पर 21 गेंदों रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 167/8 तक पहुंचाया. अक्षर को निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर का भी साथ मिला. जिन्होंने 12 रन बनाए.
भारत के रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. लेकिन फिर अक्षर पटेल ने एक ऐसा स्पेल फेंका कि उसके बाद कंगारू टीम पर ब्रेक लगा. सबसे पहले अक्षर ने ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (25 रन 19 गेंद) को पॉवरप्ले में LBW आउट किया, इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37/1 हो गया . इसके बाद उन्होंने खतरनाक जोश इंग्लिश को भी 12 रनों पर क्लीन बोल्ड किया.
Captain’s call - spot on! 🎯 Axar traps Short, and SKY’s sharp review turns it all red! 🔴#AUSvIND 👉 4th T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/HUqC93tuuG pic.twitter.com/NFB5lUGyQL













