Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
Asian Games 2023 Cricket: 3 मैच जीतते ही टीम इंडिया के पास क्रिकेट में गोल्ड मेडल झटकने का मौका, पाकिस्तान को भी चटाएंगे धूल... ये है समीकरण

Asian Games 2023 Cricket: 3 मैच जीतते ही टीम इंडिया के पास क्रिकेट में गोल्ड मेडल झटकने का मौका, पाकिस्तान को भी चटाएंगे धूल... ये है समीकरण

AajTak
Wednesday, September 20, 2023 08:06:48 AM UTC

Asian Games 2023 Cricket Gold Medal: एश‍ियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम पुरुष और महिला वर्ग दोनों में ही हिस्सा ले रही है. खास बात ये है कि दोनों ही टीमें स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार हैं. आख‍िर कैसे दोनों टीमें गोल्ड मेडल पर कब्जा कर सकती हैं, कैसे पाकिस्तान को एक बार फिर रौंद सकती है. समीकरण क्या है? आइए आपको समझाते हैं.

Asian Games 2023 Cricket Gold Medal Match Equation: एश‍ियन गेम्स 2023 का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये प्रत‍िष्ठ‍ित गेम्स 23 स‍ितंबर से 8 स‍ितंबर के बीच होंगे. इस बार पहली बार एश‍ियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें एशियाड में पदार्पण करेंगी. यानी दोनों ही टीमें पहली बार एशियन गेम्स में खेलने के लिए उतरेंगी और गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार रहेंगी.

भारत की पुरुष टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. एश‍ियाड में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. महिला और पुरुष टीमों के सभी मैच हांगझोउ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में होंगे. 

अब आपको बताते हैं हमारी दोनों ही टीमें कैसे गोल्ड मेडल जीत सकती हैं. दरअसल, भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों को ही एश‍िया कप में सीधे एंट्री मिली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का सफर सीधे क्वार्टर फाइनल से शुरू होगा. क्ववार्टर फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला जीता होगा. यानी कुल मिलाकर तीन मुकाबले जीतते ही टीम इंडिया को स्वर्ण पदक मिल जाएगा. एशियन गेम्स 2023 की स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें पाकिस्तान से होगी एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए भ‍िड़ंत  गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया एश‍ियन  गेम्स में अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी. यह टीम इंडिया का  क्वार्टर फाइनल 1 मुकाबला होगा, यह जीतते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल 1 में पहुंचेगी. जहां भारत का मुकाबला 6 अक्टूबर को बांग्लादेश (चौथी रैंक वाली टीम) बनाम TBD (To Be decided) के विजेता से होगा. सेमीफाइनल 1  में जीत के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, पाकिस्तान भी अपने सारे मुकाबले (क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल) जीतकर आगे बढ़ती है तो दोनों 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल के मैच में एक-दूसरे से भ‍िड़ सकते हैं. 

महिला क्रिकेट में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का गोल्ड मेडल मैच  टीम इंडिया को एश‍ियन गेम्स में पहली रैंक प्रदान की गई है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंड‍िया अपना पहला मैच मलेश‍िया से 21 स‍ितंबर को खेलेगी. यह मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया 24 सितंबर को 24 सितंबर सेमीफाइल 1 खेलेगी. जहां उसका मुकाबला विजेता क्वार्टर फाइनल 4 की व‍िजेता (बांग्लादेश या हांगकांग) से होगा. सेमीफाइनल 1 जीतते ही टीम इंडिया को फाइनल 25 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच का टिकट मिल जाएगा. यहां भी पुरुष टीम की तरह समीकरण है, अगर पाकिस्तान की महिला टीम अपने सभी मैच (क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल) जीतती है और आगे बढ़ती है तो दोनों ही देशों के बीच गोल्ड मेडल का मुकाबला होगा.   

The Girls of 🇮🇳 Cricket are ready to rock at #AsianGames2022 In an exclusive ceremony tonight, the team received an enthusiastic send off from @SAI_Bengaluru Can't wait to watch all of them make 🇮🇳 proud! You go GIRLS! We are here to #Cheer4India#HallaBol💪🏻 pic.twitter.com/TlY7q2Zxmk

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (पुरुष) ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन. 

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
चले तो चांद तक वरना शाम तक? अभ‍िषेक शर्मा की 'तेजी' बन रही मुसीबत... 'गुरु' युवराज स‍िंह की बात भी कर रहे अनसुनी

अभ‍िषेक शर्मा के साथ एक चीज है, जब वो चलते हैं तो मैच का नतीजा बदल देते हैं. वरना वो बहुत जल्दी आउट हो जाते हैं. न्यूजीलैंड संग चालू टी20 सीरीज में दो मैचों में चले और दो मैचों में 'गोल्डन डक' यानी पहली ही गेंद पर आउट हुए.

T20 वर्ल्ड कप से पहले फूटा मैच फ‍िक्स‍िंग का बम, ICC ने USA के क्रिकेटर आरोन जोंस पर ठोका बैन

ICC और CWI ने मैच फिक्सिंग के पांच मामलों में एक क्रिकेटर को दोषी पाया है. Bim10 टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय मैचों से जुड़े आरोपों के बाद उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का हिस्सा थे, लेकिन अब सेलेक्शन से बाहर हो गए.

10.1 ओवर, डर और अफरातफरी... वो टेस्ट मैच जिसने क्रिकेट जगत को हिला दिया

टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन कुछ ऐसे मैच भी हुए जिसने इसके दामन पर दाग लगाया. ऐसा ही एक टेस्ट मैच साल 1998 में खेला गया था, जहां केवल 66 मिनट का खेल हो पाया.

वाइजैग T20 में एक्पेर‍िमेंट पड़ा टीम इंड‍िया पर भारी, 6 बल्लेबाजों के साथ उतरने पर कप्तान सूर्या ने दी सफाई

वाइजैग (व‍िशाखापत्तनम) टी20 में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंउ से हार क्यों मिली, इसकी वजह क्या रही. इस बारे में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सफाई दी.

वैभव सूर्यवंशी ही क्यों? U-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडि‍या के ये 4 धुरंधर भी कम नहीं, गेंद-बल्ले से काटा गदर

अंडर 19 वर्ल्ड कप में यंग टीम इंड‍िया के धुरंधर भी गदर काट रहे हैं. वैसे तो इस वर्ल्ड कप से पहले सबसे ज्यादा चर्चा वैभव सूर्यवंशी की हो रही थी, लेक‍िन उनके अलावा भी टीम में ऐसे कई प्लेयर्स हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

7 छक्के, 15 बॉल पर फिफ्टी... शिवम दुबे ने वाइजैग T20 में किया धुआं-धुआं, बने कई कीर्तिमान

शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइजैग टी20 मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग से फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया. भारतीय टीम ये मैच भले 50 रनों से हारकर गई थी, लेकिन शिवम दुबे की तूफानी इनिंग्स काफी दिनों तक जेहन में रहेगी.

क्रिकेट पर रोक, लेकिन शूटिंग टीम को भारत जाने की मंजूरी... बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला

बांग्लादेश सरकार ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करने की मंजूरी नहीं दी थी. बांग्लादेशी टीम ने अपने मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग करने की थी, लेकिन आईसीसी ने उसकी मांग को खारिज कर दिया.

ईशान किशन को क्या हुआ? चौथे T20 मैच से रहे बाहर, कप्तान सूर्या ने अक्षर पटेल पर भी दिया अपडेट

ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर टी20 मैच में ताबड़तोड़ 76 रन बनाए थे, जबकि सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए 28 रनों का योगदान दिया था. अब ईशान किशन चौथे टी20 मैच में भाग नहीं ले सके.

India vs New Zealand 4th T20I Live Score: वाइजैग टी20 में भारतीय टीम ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड की पहले बैटिंग, ईशान किशन बाहर

India (IND) vs New Zealand (NZ): विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही टी20 सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी है.

कप्तान सूर्या ने टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, हार्दिक पंड्या-जसप्रीत बुमराह को भी हुआ फायदा

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. सूर्या ने अब टी20 रैंकिंग में भी छलांग लगाई है.

'हम उड़ान भरने को तैयार हैं...', Iceland ने पाकिस्तानी टीम को किया ट्रोल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की धमकी दी है. पीसीबी आईसीसी के उस फैसले से नाराज है, जिसने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया था और उसकी जगह स्कॉटलैंड की एंट्री हुई थी.

'समर्प‍ित नेता खो दिया...', अजित पवार के न‍िधन पर सच‍िन तेंदुलकर का छलका दर्द, हुए भावुक

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने मराठी और अंग्रेजी में भावुक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अजित पवार को महाराष्ट्र के लिए समर्पित जननेता बताया. सचिन के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई और हजारों लोगों ने उनके पोस्ट पर संवेदनाएं व्यक्त कीं.

WPL 2026: जेम‍िमा रोड्रिग्स पर हुआ तगड़ा एक्शन, हुआ लाखों का नुकसान...जानें क्यों हुआ ऐसा

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL मैच में स्लो ओवर-रेट के लिए ₹12 लाख का जुर्माना लगा है. इसी मैच में गुजरात ने सोफी ड‍िवाइन की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली को तीन रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की.

Duck in Cricket: क्रिकेट में तो 0 पर आउट होना भी स्पेशल, जानें क्रिकेट के 10 'डक' की कहानी

Duck in Cricket: टीम इंड‍िया के ओपनर अभ‍िषेक शर्मा न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज में दो बार गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर आउट हो गए, ऐसे में सवाल उठता है कि क्रिकेट के खेल में कुल कितने डक होते हैं. वहीं वो साथ ही रॉयल डक (प्लेटिनम डक) का भी श‍िकार हुए.

डिलीट या हैक... विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर एक्टिव, फैन्स में मचा था हड़कंप

व‍िराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट ड‍िलीट होने के बाद वापस हो गया है, यह शुक्रवार को अचानक ड‍िएक्ट‍िव या यूं कहें ड‍िलीट हो गया था. हालांकि यह सब क्यों हुआ, इसके पीछे की वजह क्या थी, अब बात अब तक कोहली की तरफ से स्पष्ट नहीं हुई है.

ट्रॉफी चोरी से लेकर बांग्लादेश को भड़काने तक, पाकिस्तान और मोहस‍िन नकवी की ड्रामेबाजी की पूरी टाइमलाइन

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी पिछले एक साल से लगातार विवादों में घिरे रहे हैं. एशिया कप ट्रॉफी विवाद से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार की धमकी तक, नकवी के बयान और फैसले भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों में तनाव बढ़ाते रहे हैं. बांग्लादेश के समर्थन के नाम पर उठाए गए कदमों ने एक बार फिर PCB को आलोचनाओं के घेरे में ला खड़ा किया है.

Virat Kohli Instagram: व‍िराट कोहली का इंस्टाग्राम गायब, फैन्स हुए हैरान, अनुष्का शर्मा से पूछ रहे सवाल

Virat kohli instagram deactivate: विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट अचानक गायब होने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. 270 मिलियन फॉलोअर्स वाला अकाउंट “Profile isn’t available” दिखा रहा है. कोहली या इंस्टाग्राम की ओर से कोई बयान नहीं आया है. भाई व‍िकास का अकाउंट भी नजर नहीं आ रहा, जिससे सस्पेंस और गहरा गया.

U-19 World Cup: इंग्लैंड बिगाड़ देगा भारत-पाक का खेल? उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

इंस्टाग्राम से गायब हुआ विराट कोहली का अकाउंट, सोशल मीडिया से अचानक दूरी बनाने से अटकलें तेज

Virat Kohli Instagram Account: दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया है, जिससे उनके 27.4 करोड़ फॉलोअर्स उलझन में हैं. शुक्रवार को उनके और उनके भाई विकास के प्रोफाइल डीएक्टिवेट मिले.

'पाकिस्तान में वर्ल्ड कप बायकॉट की हिम्मत नहीं', क्रिकेट दिग्गज ने नकवी को घेरा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर चल रही अनिश्चितता के बीच अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट के बहिष्कार की हिम्मत नहीं है और वह जरूर खेलने आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने पहले ही कोलंबो के लिए यात्रा की तैयारी कर ली है.

पाकिस्तान फिर घुटनों पर आया, वर्ल्ड कप बायकॉट की धमकी के बीच कटाया कोलंबो का टिकट

पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप बहिष्कार की अटकलों को खारिज करते हुए टीम की 2 फरवरी को श्रीलंका रवाना होने की तैयारी कर ली है. भारत के खिलाफ 15 फरवरी का मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. बोर्ड का मानना है कि बहिष्कार का कोई तार्किक आधार नहीं है.

'बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप से हटकर...', अंग्रेज द‍िग्गज मार्क बुचर ने दी ICC को नसीहत, बोले- अब इसे म‍िसाल बनाएं

मार्क बुचर ने T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के बाहर होने को क्रिकेट के लिए मिसाल बताया है. उनका कहना है कि सुरक्षा या किसी भी कारण से खेलने से इनकार करने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर अगली योग्य टीम को मौका दिया जाना चाहिए. बुचर ने खेल की साख को पैसों से ऊपर रखने पर जोर दिया.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को चेताया, बताया क्या होगा सबसे बड़ा खतरा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.

व‍िराट कोहली का नाम लेकर फैन ने किया ट्रोल, रव‍िचंद्रन अश्विन ने पोस्ट से दिया करारा जवाब

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे एक शख्स की बोलती बंद कर दी. दरअसल, यह यूजर कोहली का नाम लेकर अश्व‍िन पर हमलावर होने की कोश‍िश कर रहा थ, जानें पूरा मामला...

ऑस्ट्रेल‍िया टीम में बड़ा फेरबदल, इस ख‍िलाड़ी ने संभाली कमान... T20 टीम में 2 उपकप्तान

ऑस्ट्रेल‍िया की क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है. अब एक ख‍िलाड़ी के र‍िटायरमेंट के बाद कमान स्प‍िन ऑलराउंडर ने संभाली है. हालांकि र‍िटायरमेंट का ऐलान कर चुकी ख‍िलाड़ी भारत के ख‍िलाप सीरीज में कप्तानी करेगी.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us