
Asia Cup Top 5 Controversies: टूर्नामेंट में क्लेश, खिलाड़ी भिड़े... एशिया कप में 5 बार हो चुका है बवाल, ये रहे बड़े कांड
AajTak
Asia Cup Controversy: एशिया कप 2025 शुरू होने सा पहले ही सुर्खियों में है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होने वाला है, हालांकि इस मैच पर सस्पेंस बना हुआ है. राजनीतिक तनाव के बीच कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का कहना है कि यह मुकाबला नहीं होना चाहिए. ऐसा पहली बार नहीं, जब एशिया कप में कोई विवाद सामने आया हो.
Asia Cup Top 5 Controversies: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बीच एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भी इंडिया चैम्पियंस ने पाकिस्तानी टीम के साथ खेलने से इनकार कर दिया था.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होने वाला है, हालांकि इस मैच पर सस्पेंस बना हुआ है. टूर्नामेंट के इतिहास में कई बडे़ विवाद देखने को मिले हैं, जिसमें कभी टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार किया, तो कभी खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक चर्चा का विषय रही. आइए जानते हैं ऐसे ही कई बड़े विवादों के बारे में.
1986 में भारत ने नहीं खेला था एशिया कप
39 साल पहले यानी 1986 में जब दूसरा एशिया कप खेला गया, तब भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी. 1984 में पहला एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया अगले संस्करण में श्रीलंका नहीं गई थी. इस टूर्नामेंट में भारत का हिस्सा नहीं लेने से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं था. इस फैसले की असल वजह श्रीलंका था. दरअसल, 1986 में श्रीलंका सरकार और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के बीच गृहयुद्ध छिड़ा हुआ था, जिस वजह से भारत सरकार ने तब अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और एशिया कप 1986 के लिए अपनी टीम को भेजने से साफ मना कर दिया.
1990 में पाकिस्तान नहीं आया था भारत
पाकिस्तान ने 1990 में एशिया कप का बहिष्कार किया था. वजह थी सालों से चला आ रहा कश्मीर विवाद. 1989 में भारत के पाकिस्तान दौरे के तुरंत बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गए थे. जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कश्मीर में भारत की नीतियों का विरोध करते हुए भारत जाने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम फाइनल में श्रीलंका को हराकर तीसरी बार चैम्पियन बनी थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












