
Ashwin, ind vs eng 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच के बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका... 500 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन हुए बाहर, जानिए मामला
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीच मैच से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से नाम वापस लिया है.
Ashwin withdraws from Ind vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीच मैच से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से नाम वापस लिया है.
अश्विन अब अपने घर लौट गए हैं. हालांकि उनकी जगह अब प्लेइंग-11 में किसे शामिल किया जाएगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट का शनिवार को तीसरा दिन रहेगा.
यह भी पढ़ें: राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड का काउंटर अटैक, "Ind vs Eng Live Score 3rd Test Day 2 : राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड का काउंटर अटैक, डकेट ने तूफानी शतक जड़कर टीम को संभाला
बीसीसीआई ने जारी किया ये बयान
इस गंभीर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम के साथी खिलाड़ियों और स्टाफ समेत सभी सदस्यों का अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है. बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य बेहद जरूरी है.
बीसीसीआई ने फैन्स और अन्य लोगों से यह भी अपील की है कि वो खिलाड़ियों और उनके फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखें, क्योंकि वो इस समय चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. भारतीय बोर्ड और टीम अश्विन को ऐसी स्थिति में हर सुविधा देना जारी रखेगी. कोई भी जरूरत होगी, तो उसके लिए अश्विन से बातचीत जारी रहेगी.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












