
Apple के 'सबसे बड़े ऐप' की टीम को OpenAI ने खरीदा, Sam Altman की बड़ी तैयारी
AajTak
OpenAI ने एक बड़ी कंपनी को खरीद लिया है, जो ऐपल के लिए ऐप्स बना चुकी है. सैम ऑल्टमैन की कंपनी ने ऐपल के लिए Sky ऐप बनाने वाली टीम की कंपनी को खरीद लिया है. इस टीम ने ही कभी ऐपल के लिए Shortcuts ऐप को तैयार किया था. हालांकि, OpenAI ने इस कंपनी को कितने में खरीदा है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
OpenAI ने सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन इनकॉर्पोरेटेड को खरीद लिया है. अगर आप इस नाम से परिचित नहीं है, तो जान लीजिए कि इसी कंपनी ने ऐपल के Mac OS के लिए Sky ऐप को तैयार किया था. Sky एक नैचुरल लैंग्वेज इंटरफेस है. इस कंपनी को हाल में ही Workflow में काम करने वाली टीम ने बनाया था.
ऐपल ने वर्कफ्लो को खरीद लिया था और उसे शॉर्टकट्स में बदल दिया था. ये iOS यूजर्स के बीच एक पॉपुलर ऐप है. इस साल की शुरुआत में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन इनकॉर्पोरेटेड ने मैक ऐप Sky का प्रीव्यू दिखाया था. इस ऐप ने दिखाया था कि किस तरह से मॉडर्न AI का इस्तेमाल ऑटोमेशन और मैक पर वर्कफ्लो को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है.
अब तक ऐपल वैसे कुछ तैयार नहीं कर पाया है, जो Sky की टक्कर का हो. ऐपल लगातार Siri को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. कंपनी AI के साथ Siri को जोड़कर लाने वाली थी, लेकिन इसकी लॉन्चिंग में देर हो रही है. संभव है कि कंपनी अपडेटेड Siri को अगले साल यानी 2026 में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: OpenAI ने लॉन्च किया Atlas ब्राउजर, Google Chrome को टक्कर देने की तैयारी
बात करें Sky की तो इसे कुछ ऐसे डिजाइन किया गया था कि ये मैक यूजर्स को राइटिंग, प्लानिंग, कोडिंग और शेड्यूल मैनेज करने में मदद कर सकता है. Sky समझ सकता है कि यूजर की स्क्रीन पर क्या हो रहा है और उस काम को पूरा करने के लिए सीधे ऐप्स से इंटरैक्ट कर सकता है.
सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन इनकॉर्पोरेटेड को एक्वायर करने की जानकारी OpenAI ने एक ब्लॉगपोस्ट जारी कर दी है. कंपनी ने बताया कि AI प्रोग्रेस सिर्फ इंटेलिजेंस को एडवांस करने के बारे में नहीं है. बल्कि ये उस इंटरफेस को अनलॉक करने के बारे में भी है, जो कॉटेक्स्ट को समझ सके, एडॉप्ट कर सके और आपका काम आसानी से कर सके.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












