
Apple के इस डिवाइस से 'कार चोरी' पर लगेगी लगाम! इस शहर में मुफ्त बांट रही सरकार
AajTak
Apple Air Tags एक ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है जिसे फाइंड माई नेटवर्क में आस-पास के एप्पल डिवाइस द्वारा पता लगाया जा सकता है. इसे बेहद ही आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. अब इसे कार चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
Apple Air Tags का इस्तेमाल एक ट्रैकिंग डिवाइस के तौर पर किया जाता है, जिसे ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी की मदद से अपने पर्सनल एक्सेसरीज चाबी, बैग इत्यादि को आसानी से लोकेट करने के लिए किया जाता है. अब अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी. सी. के मेयर म्यूरियल बोसेर (Muriel Bowser) ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत नागरिकों को मुफ्ट एप्पल एयर टैग्स बांटा जा रहा है, ताकि शहर में होने वाली कार चोरी की वारदातों पर लगाम लगाया जा सके.
एप्पल एयर टैग्स को एप्पल फाइंड माय ऐप के माध्यम से लोकेट किया जा सकता है. यानी कि, ये टैग जहां भी जाएगा वहां इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. अब इस डिवाइस को कार में रखकर एक ट्रैकिंग डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल करने की कवायद हो रही है. यदि कार चोरी हो जाती है तो इसके माध्यम से कार को ट्रैक किया जा सकता है.
नए कार्यक्रम का उद्देश्य मुफ्त ऐप्पल एयरटैग वितरित करके हाई-रिस्क वाले एरिया में कार चोरी की वारदाम को कम करना है. इन टैग्स को तीन अलग-अलग इवेंट्स में वितरित किया जाएगा. इसके लिए नागरिकों को अपना निवास प्रमाणपत्र और स्थानीय पुलिस स्टेशन की डिटेल्स देनी होगी. ताकि, भविष्य में किसी आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके.
इसके अलावा मेयर ने वाशिंगटन में रहने वाले सभी बाशिंदों को अपने स्वयं के एयरटैग खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया है, क्योंकि आमतौर पर उनकी कीमत लगभग 30 डॉलर के आसपास है. न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने इस साल की शुरुआत में इसी तरह का प्रोग्राम चलाकर 500 टैग वितरित किए थें. बताया जाता है कि, बीते दिनों एयरटैग वाली कुछ कारें चोरी हो गई थीं और इस डिवाइस ने चोरी हुए वाहन का पता लगाने में मदद मिली थी.
कैसे काम करता है Apple AirTag:
एयरटैग एक ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है जिसे फाइंड माई नेटवर्क में आस-पास के डिवाइस द्वारा पता लगाया जा सकता है. ये डिवाइस एयरटैग का लोकेशन iCloud को भेजता है - फिर आप फाइंड माई ऐप के माध्यम से इसे ट्रैक करते हुए सीधे मैप पर देख सकते हैं. एप्पल का दावा है कि, यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये पूरी प्रक्रिया गोपनीय और एन्क्रिप्टेड होती है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









