
Anil Kumble Birthday: पाकिस्तान भी टूटा कहर, टूटे जबड़े से खेला मैच... इंडियन 'जंबो' बना गए ऐसे कीर्तिमान जिनका टूटना नामुमकिन!
AajTak
टीम इंडिया के महान खिलाड़ी अनिल कुंबले के बारे में कुछ भी कहा जाए वो कम ही होगा. उनकी जीवटता ऐसी रही कि उनका आज भी कई मौकों पर उदाहरण दिया जाता है. कुंबले का आज (17 अक्टूबर) को 55 साल के हो गए हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले आज (17 अक्टूबर) 55 साल के हो गए हैं. कुंबले के नाम भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड है जो रविचंद्रन अश्विन के हुए संन्यास के बाद फिलहाल निकट भविष्य में टूटना मुश्किल है. वहीं उन्होंने क्रिकेट के मैदान में जो कुछ किया, उसके उदाहरण आज भी दिए जाते हैं. कुंबले भारतीय क्रिकेट के वाकई बड़े लीजेंड रहे, क्योंकि उन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियो में हार नहीं मानी थी.
जंबो के नाम से मशहूर कुंबले का टेस्ट डेब्यू 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुआ, वहीं उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. कुंबले ने 2007 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. वो भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई IPL टीमों के साथ भी अहम जिम्मेदारी निभाई.
वहीं उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है. उन्होंने साल 2002 में भारतीय टीम की एक वनडे मैच में कप्तानी की थी और इसमें बतौर कप्तान जीत दर्ज की थी. वहीं कुंबले ने साल 2007 से 2008 के बीच 14 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी.
इन 14 मुकाबलों में उन्हें 3 मैचों में जीत तो वहीं 5 मैचों में हार मिली, 6 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. 2007-08 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उन्हें टेस्ट कप्तान बनाया गया था, जहां उन्होंने यह सीरीज जीती, जो 27 साल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली घरेलू जीत थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विवादास्पद दौरे के दौरान उन्होंने टीम को एकजुट रखने में बड़ी भूमिका निभाई. उस सीरीज में वे चार टेस्ट मैचों में 20 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे.
कुंबले के नाम वो ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, जो आज भी याद किया जाता है. वह जिम लेकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे. उन्होंने यह उपलब्धि 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में हासिल की थी. में खेले पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी के सभी 10 विकेट लिए. बाद में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भी भारत के खिलाफ मुंबई में 2021 में हुए टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
4⃣0⃣3⃣ intl. games 👍 9⃣5⃣6⃣ intl. wickets 👌 Only the second bowler in Test cricket to scalp 10 wickets in an innings 👏 Wishing former #TeamIndia captain @anilkumble1074 a very happy birthday. 🎂 👏 Let's revisit his brilliant 1⃣0⃣-wicket haul against Pakistan 🎥 🔽 pic.twitter.com/BFrxNqKZsN

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












