
Andrew Symonds and Harbhajan Singh: जब एक-दूसरे से माफी मांग, गले मिलकर रोने लगे थे एंड्रयू साइमंड्स-हरभजन सिंह
AajTak
साल 2008 में आयोजित सिडनी टेस्ट के दौरान मंकीगेट विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. बाद में हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स ने इस विवाद को भुलाकर एक साथ क्रिकेट का लुत्फ लिया.
हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच हुए 'मंकीगेट' विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हुए इस विवाद ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. बाद में दोनों क्रिकेटर इस विवाद को पीछे छोड़कर अच्छे दोस्त बन गए. हरभजन और साइमंड्स के बीच आई कड़वाहट को कम करने में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अहम योगदान रहा था.
साइमंड्स की असामयिक मृत्यु के बाद अब अब मुंबई इंडियंस के एक पूर्व खिलाड़ी ने 2011 के सीजन को याद किया है, जहां हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स आपसी विवाद को भुलाकर मिले थे. पूर्व खिलाड़ी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हरभजन और साइमंड्स ने एक-दूसरे को गले लगाया और 'सॉरी' भी कहा.
उस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच के लिए मोहाली में थे. हमारे पास एक प्राइवेट पार्टी लिए निमंत्रण मिला था और यह एक यादगार रात थी. हर कोई उत्साह में था कि अचानक हरभजन और साइमंड्स दोनों एक-दूसरे को कसकर गले लगा रहे थे. दोनों एक-दूसरे से सॉरी कहते हुए काफी भावुक थे. ऐसा लग रहा था कि दोनों अपने सीने पर पड़े बोझ से छुटकारा पाना चाहते हैं.'
मुंबई के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'जब भज्जी और साइमो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ खेले, तो सभी को संदेह था कि वे पिछले इतिहास को देखते हुए कैसे तालमेल बिठाएंगे. जब दोनों एक साथ मुंबई के लिए उतरने वाले थे तो सभी का मानना था कि उन दोनों को संभालना काफी मुश्किल होगा. लेकिन दोनों का आपसी व्यवहार शानदार था.
हरभजन को सर कहकर बुलाते थे साइमंड्स

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











