
America में Corona Vaccine को बढ़ावा देने का अनोखा तरीका, टीका लगवाने पर 7 करोड़ रुपये जीतने का मौका
Zee News
दुनियाभर की सरकारें लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अलग-अलग ऑफर दे रही है. अमेरिका के ओहियो (Ohio) राज्य के गवर्नर माइक डेवाइन (Mike DeWine) ने वैक्सीनेशन के लिए 7.35 करोड़ रुपये की लॉटरी (lottery) शुरू की है.
ओहियो: कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन (Corona Vaccine) को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और दुनियाभर की सरकारें लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रही हैं. अमेरिका के ओहियो (Ohio) राज्य में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए गवर्नर माइक डेवाइन (Mike DeWine) ने अनूठी योजना लॉन्च की है. To be eligible to win, you must be at least 18 years of age or older on the day of the drawing, you must be an Ohio resident, and you must be vaccinated before the drawing. माइक डेवाइन (Mike DeWine) की योजना के अनुसार, कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वाले वयस्कों के लिए 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.35 करोड़ रुपये की लॉटरी (lottery) शुरू की गई है. कोई भी वयस्क वैक्सीन लगवाकर लॉटरी जैकपॉट में भाग ले सकते हैं. — Governor Mike DeWine (@GovMikeDeWine)More Related News
