
Ambati Rayudu joined YSR Congress: राजनीति की पिच पर उतरे स्टार क्रिकेटर अंबति रायडू, जॉइन की YSR कांग्रेस
AajTak
भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर अंबति रायडू ने अब राजनीति की पिच पर कदम रख दिया है. उन्होंने YSR कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है. रायडू ने मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की है. 37 साल के रायडू ने IPL 2023 जीतने के साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था.
Ambati Rayudu joined YSR Congress: भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर अंबति रायडू ने अब राजनीति की पिच पर कदम रख दिया है. उन्होंने YSR कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है. रायडू ने मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की है.
37 साल के रायडू ने IPL 2023 जीतने के साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. रायडू आईपीएल में पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेले थे. अब अंबति रायडू राजनीति में उतर गए हैं.
जून में जगन रेड्डी से मिले थे रायडू
बता दें कि रायडू ने इस साल जून में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी, जो YSRCP के प्रमुख हैं. जगन की इच्छा थी कि रायडू अगला चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में से कहां से टिकट मिलेगा.
रायडू यदि लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें मछलीपट्टनम से उतारा जा सकता है. हालांकि इसको लेकर भी बाद में ही पार्टी द्वारा कोई फैसला लिया जाएगा. फिलहाल ये बात तय हो गई है कि रायडू ने पार्टी जॉइन कर ली है.
रायडू ने 55 वनडे और 6 टी20 मैच खेले

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










