
Airtel का धमाका, IPL के लिए लॉन्च किए तीन नए प्लान्स, 39 रुपये से हैं शुरू
AajTak
Airtel IPL Bonanza Offer: एयरटेल ने IPL बोनान्जा ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी ने तीन नए रिचार्ज प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है, जो अनलिमिटेड डेटा ऑफर के साथ आते हैं. कंपनी ने 39 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये के तीन नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं. ये सभी प्लान्स प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं. आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.
IPL 2024 की शुरुआत आज से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस टूर्मानेंट की शुरुआत से पहले ही टेलीकॉम कंपनियों ने नए-नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करना शुरू कर दिया है. जियो के बाद अब Airtel ने नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने क्रिकेट टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए IPL Bonanza Offer पेश किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी ने तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है. ये सभी प्लान डेटा पर फोकस करते हैं. आइए जानते हैं Airtel के नए रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.
कंपनी का ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसकी कीमत 39 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने अपने मौजूदा 49 रुपये और 99 रुपये के प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज किया है, जिससे दो नए स्पेशल रिचार्ज प्लान्स सामने आए हैं. इन पैक्स को IPL 2024 के लिए कस्टमाइज किया गया है, जो अनलिमिटेड डेटा ऑफर करेंगे.
यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को लगेगा झटका! जल्द महंगे होने जा रहे रिचार्ज प्लान
अब बात करें Airtel के नए रिचार्ज प्लान्स की, तो सबसे पहले आता है 39 रुपये का प्लान. ये एक डेटा पैक है, जो एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है. वहीं दूसरा प्लान 49 रुपये का है. इसमें भी यूजर्स को एक दिन की वैलिडिटी के लिए अनलिमिडेट डेटा मिलता है.
ध्यान रहे कि ये दोनों ही प्लान भले ही एक दिन की वैलिडिटी के साथ आते हो, लेकिन इसकी वैधता उसी दिन रात 12 बजे खत्म हो जाएगी, जिस दिन आप इन्हें रिचार्ज करेंगे. 49 रुपये के प्लान के साथ कंपनी 30 दिनों का Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










