
Afghanistan में बुरे हालात,कर्ज़ चुकाने के लिए बच्चों को बेचने पर मजबूर हैं मां-बाप
Zee News
अफ़गानिस्तान (Afghanistan) के हेरात में रहने वाली एक औरत को कर्ज़ देने वाले शख्स ने कहा कि अगर वह उसकी तीन साल की बच्ची को बेच दे तो वह उसका कर्ज़ माफ़ कर देगा.
नई दिल्ली: अफ़गानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के आने के बाद बुरी स्थिति है, परिवार अपने बच्चों को बेचने पर मजबूर हैं. मुल्क के अर्थव्यवस्था एकदम ढ़ह चुकी है. घर में काम करने वाली एक सालेहा नाम की औरत कहती है कि उस पर चालीस हज़ार का कर्ज़ है और उधार उसने एक शख्स से परिवार को पालने पौसने के कारण लिए थे.
वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस औरत को कर्ज़ देने वाले शख्स ने कहा कि अगर वह उसकी तीन साल की बच्ची को बेच दे तो वह उसका कर्ज़ माफ़ कर देगा. हेरात के मकामी लोगों का कहना है कि सालेहा जैसी कई औरते हैं जिन्हें कर्ज़ के बदले अपने बच्चों को बेचना पड़ रहा है.
More Related News
