
AFG vs NED LIVE Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने जीता, अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करेगी
AajTak
Afghanistan vs Netherlands World Cup 2023 LIVE Score: भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से है. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
Afghanistan vs Netherlands World Cup 2023 LIVE Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ब्लॉकबस्टर मुकाबलों का दौर जारी है. आज (3 नवंबर) वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड्स से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगानी टीम अलग ही अंदाज में नजर आई, उसने इस सीजन में पूर्व तीन वर्ल्ड चैम्पियंस को हराया है. अगर अफगानिस्तान की टीम आज नीदरलैंड्स को हराकर दो अंक हासिल करती है तो सेमीफाइनल की रेस और दिलचस्प हो जाएगी. एक और जीत से अफगानिस्तान के 8 अंक हो जाएंगे और वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी पर आ जाएगा, जो तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. वहीं यहां ध्यान देना होगा कि अफगानिस्तान का मुकाबला एक ऐसी टीम से है जिनके तरकश में कई तीर हैं.
नीदरलैंड्स टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में है, हालांकि इसकी संभावना कम है... लेकिन उनके पास 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने का असली मौका है. अगर डच टीम आज (3 नवंबर) को जीतती हैं तो वे अफगानिस्तान से दो अंक छीन लेगी. वर्तमान में उनके नीचे की दो टीमों (बांग्लादेश और इंग्लैंड) पर चार अंकों की बढ़त मिल जाएगी.
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.
नीदरलैंड्स vs अफगानिस्तान हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










