
Ads की दुनिया! पैसे देने के बाद भी OTT प्लेटफॉर्म्स क्यों दिखाते हैं विज्ञापन, क्या है असली खेल
AajTak
Amazon Prime Ads Plan: हाल में ही ऐमेजॉन ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ Ads दिखाने का ऐलान किया है. OTT प्लेटफॉर्म पर ऐड्स से बचने के लिए कंपनी ने एक Add-on का ऐलान किया है. इसके लिए कंज्यूमर्स को अतिरिक्त पैसे देने होंगे. तो कुल मिलाकर आलम ये है कि कंज्यूमर्स को या तो ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे या फिर फिर कम पैसे देकर ऐड्स देखने होंगे.
Amazon ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ Ads दिखाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि 17 जून से भारत में सब्सक्रिप्शन के साथ ही कंज्यूमर्स को ऐड्स देखने को मिलेंगे. Amazon का कहना है कि सब्सक्रिप्शन के साथ दिखने वाले ऐड्स की संख्या कम होगी. अगर आप ऐड्स से मुक्ति चाहते हैं, तो आपको एक Add on खरीदना होगा.
इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे देने होंगे. फिलहाल इस ऐड ऑन की कीमत 699 रुपये है, जो डिस्काउंटेड प्राइस है. इसकी वास्तविक कीमत 999 रुपये है. इस तरह से आपको लगभग 2500 रुपये खर्च करने पर ऐड फ्री और एक साल का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Amazon Prime के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ आपको ऐड देखना होगा. सवाल है कि क्या ऐड्स देखने के लिए कंज्यूमर्स को पैसे खर्च करने होंगे. भले ही कंपनी कह रही है कि ऐड्स की संख्या कम होगी, लेकिन ये संख्या कितनी होगी इसकी सटीक जानकारी नहीं है. संभव है कि कंपनी एक घंटे में 10 Ads दिखाए या फिर 5 मिनट ऐड्स दिखाए. ये सब-कुछ कंपनी के हाथ में है.
कंपनी ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में 2023 में इजाफा किया था. इजाफे के बाद Amazon Prime का मंथली सब्सक्रिप्शन 299 रुपये का हो गया है. हालांकि, उस वक्त कंपनी ने ऐनुअल प्लान की कीमत में बदलाव नहीं किया था. ऐसा लगता है कि कंपनी ने ऐनुअल प्लान की कीमत बढ़ाने का एक आसान रास्ता खोज लिया है.
यह भी पढ़ें: Amazon ने दिया झटका, सब्सक्रिप्शन के बाद भी Pime Video पर दिखेंगे Ads
आप अगर 2500 रुपये खर्च (अभी 1499 रुपये + 699 रुपये) करेंगे, तो आपको एक ऐड फ्री सर्विस मिल जाएगी. कंपनी ने सीधे तौर पर अपने प्लान को महंगा नहीं किया, लेकिन एक ऐड ऑन जोड़कर ब्रांड ने ऐनुअल प्लान की कीमत में इजाफा जरूर कर दिया है.

Aaj 16 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 16 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.21 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, मूल नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.12 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ubon ने विभिन्न प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने क्रिएटर सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है. इस सीरीज में Ubon ने माइक्रोफोन, जिम्बल स्टिक और कई दूसरे टूल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरी खास बातें.

लखनऊ की एक युवती ने AI से बनाई गई नकली बॉयफ्रेंड की फोटो दिखाकर अपनी मां के साथ मजाक किया। जैसे ही मां ने तस्वीर देखी, उनका रिएक्शन पूरी तरह बदल गया और उन्होंने तुरंत परिवार, समाज और खासतौर पर पति की प्रतिक्रिया को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी. बेटी के इस प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया

एक भारतीय पति ने सोशल मीडिया पर अपनी शादीशुदा जिंदगी की एक दर्दनाक सच्चाई शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के पांच साल बाद भी उनकी पत्नी अपने पुराने प्रेमी से को भूल नहीं पाई है. यह कहानी उन कई लोगों की है जो रिश्तों में होते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं, प्यार का मतलब केवल किसी की परछाई बनना नहीं, बल्कि अपनी पहचान पाना होना चाहिए.









