
क्यों 4 लाख रुपये में बिक रहा है आधे मीटर का ये तार? इस वजह से बढ़ गई डिमांड
AajTak
आधे मीटर से भी छोटा मेटल का पतला सा तार करीबन 4 लाख रुपये में बिकने वाला है. दरअसल, ये कोई आम तार नहीं, किसी जमाने में युवा दिल की धड़कन रहे एक पॉपस्टार के गिटार से टूटा हुआ है, जो अब नीलाम होने वाला है.
लोग अपने चहेते स्टार, सिंगर और आर्टिस्ट की छोटी सी छोटी चीजों को ऐसे संभालकर रखते हैं, जैसे वो लाखों की हो. हालांकि, बीटल्स और जॉर्ज हैरिसन जैसे पॉप स्टार के फैन्स के लिए उनसे जुड़ी कोई भी छोटी चीज लाखों से भी ज्यादा कीमती होती है. मतलब उसकी कीमत नहीं आंकी जा सकती है. ऐसे ही एक फैन अपने फेवरेट स्टार की गिटार के एक टूटे तार को नीलाम करने वाली हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीटल्स के दुर्लभ ऑटोग्राफ और जॉर्ज हैरिसन के टूटे हुए गिटार के तार लाखों रुपये में बिकने वाले हैं. जॉर्ज हैरिसन के टूटे हुए गिटार के तार और 1963 में एक किशोर प्रशंसक द्वारा प्राप्त बीटल्स के ऑटोग्राफ का एक दुर्लभ सेट नीलामी में 5,352 डॉलर से अधिक में बिक सकता है.
फैब फोर ने 7 अप्रैल, 1963 को एक कॉन्सर्ट के बाद 15 साल की एलिजाबेथ साल्ट को अपना ऑटोग्राफ उनकी बांह पर दिया था. एलिजाबेथ, तब जिनका नाम एलिजाबेथ मैकब्रिएर्टी था, को पोर्ट्समाउथ के साउथसी स्थित सेवॉय बॉलरूम में कॉन्सर्ट के बाद अपने स्टार से मिलने का मौका मिला.
जब मिला गिटार का टूटा तार इसी एलिजाबेथ के साथ एक और घटना हुई. जब एक परफर्मेंस के दौरान, जॉर्ज हैरिसन के गिटार का तार टूट गया और तुरंत एलिजाबेथ ने उसे एक यादगार वस्तु के रूप में मंच से उठा लिया. एलिजाबेथ ने कहा कि जब उसके पिता ने उसे अपनी बांह से ऑटोग्राफ धोने के लिए कहा तो उनका दिल टूट गया था - लेकिन सौभाग्य से उसके पास अभी भी उसकी ऑटोग्राफ बुक थी.
इस एल्बम में रोलिंग स्टोन्स, क्लिफ रिचर्ड, एडम फेथ, डेल शैनन, बॉबी वी और बिली फ्यूरी सहित अन्य सितारों के ऑटोग्राफ भी शामिल हैं. इस बुक ने ब्रिटिश इतिहास में पॉप कल्चर के सबसे रोमांचक दौरों में से एक को देखा है, अब नीलामी में हजारों डॉलर में बिकने के लिए तैयार है. स्टैफोर्डशायर के लिचफील्ड स्थित रिचर्ड विंटरटन ऑक्शनियर्स में 2 फरवरी को इसकी नीलामी होने पर यह 4,014 डॉलर से लेकर 5,352 डॉलर के बीच बिक सकता है.
उस समय, 'लव मी डू' के रिलीज के बाद बीटल्मेनिया की शुरुआत ही हो रही थी और एलिजाबेथ ने अपने नायकों को कई बार देखा. लिचफील्ड की रहने वाली एलिजाबेथ, जिनकी उम्र अब 79 साल है, ने कहा कि मुझे याद है कि मैं अपनी उस दोस्त के साथ गई थी, जिसने 1962 के अंत में 'लव मी डू' खरीदा था.

Aaj 16 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 16 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.21 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, मूल नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.12 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ubon ने विभिन्न प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने क्रिएटर सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है. इस सीरीज में Ubon ने माइक्रोफोन, जिम्बल स्टिक और कई दूसरे टूल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरी खास बातें.

लखनऊ की एक युवती ने AI से बनाई गई नकली बॉयफ्रेंड की फोटो दिखाकर अपनी मां के साथ मजाक किया। जैसे ही मां ने तस्वीर देखी, उनका रिएक्शन पूरी तरह बदल गया और उन्होंने तुरंत परिवार, समाज और खासतौर पर पति की प्रतिक्रिया को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी. बेटी के इस प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया

एक भारतीय पति ने सोशल मीडिया पर अपनी शादीशुदा जिंदगी की एक दर्दनाक सच्चाई शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के पांच साल बाद भी उनकी पत्नी अपने पुराने प्रेमी से को भूल नहीं पाई है. यह कहानी उन कई लोगों की है जो रिश्तों में होते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं, प्यार का मतलब केवल किसी की परछाई बनना नहीं, बल्कि अपनी पहचान पाना होना चाहिए.









