
Abandoned matches in Test Cricket: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच रद्द... भारत की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
AajTak
ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में आज (13 सितंबर) भी खेल संभव नहीं हो पाया और इस तरह पांचवें दिन मैच रद्द कर दिया गया. इस टेस्ट मैच में खराब मौसम और अव्यव्सथाओं के कारण टॉस तक नहीं हो पाया. ऐसा भारत की धरती पर पहली बार हुआ जब मैदान के अयोग्य होने की वजह से कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ.
Afghanistan vs New Zealand 2024 Greater Noida Test Match 2024: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज (13 सितंबर) भी नहीं हो सका. ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस मैच को रद्द कर दिया गया. मौसम की मार और उसे ऊपर से कुव्यवस्थाओं का अंबार, मैच ना हो पाने की वजह बना. ग्राउंड और पिच ढकने के लिए कवर (दरी) और पंखे भी टेंट हाउस से मंगाए गए.
लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन भी संभव नहीं हो सका, इस कारण टेस्ट मैच को मैच अधिकारियों ने रद्द कर दिया.
ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच इस तरह 91 वर्षों में भारतीय धरती पर पहला ऐसा टेस्ट था जिसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया. भारत ने पहली बार 1933 में टेस्ट मैच की मेजबानी मुंबई (जिमखाना ग्राउंड, बॉम्बे) में की थी. उसके बाद ऐसा पहली बार भारत में आयोजित किसी टेस्ट मैच में हुआ, जब बिना गेंद फेंके ही मैच रद्द हो गया हो.
वहीं एशिया के लिहाज से बात करें तो दिसंबर 1998 में फैसलाबाद में कोहरे के कारण एक टेस्ट मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था. यह टेस्ट मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच प्रस्तावित था.
ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश टेस्ट मैच ना होने की एक वजह रही. दूसरी ओर खराब जल निकासी व्यवस्था और संसाधनों की कमी ने भी शर्मसार किया, क्योंकि ग्राउंड स्टाफ भी पूरे मैदान को भारी बारिश से बचाने के लिए कवर करने में विफल रहे. जब 5वें दिन भी खेल संभव नहीं हो पाया तो अधिकारियों ने 13 सितंबर की सुबह मैच रद्द करने का फैसला किया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












