
9 छक्के और 114 रन... इस भारतीय क्रिकेटर ने T20 डेब्यू पर बरपाया कहर... वर्ल्ड रिकॉर्ड की हुई बराबरी
AajTak
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में रिकॉर्ड्स की बारिश हो रही है. अब वडोदरा की ओर से खेल रहे एक क्रिकेटर ने अपने टी20 डेब्यू मैच में ही सर्विसेस के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप-स्टेज के मैचों का दौर जाारी है. इसी कड़ी में 8 दिसंबर (सोमवार) को वडोदरा और सर्विसेस के बीच हाईस्कोरिंग मैच खेला गया, जिसमें वडोदरा ने 13 रनों से जीत हासिल की. हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर आयोजित एलीट ग्रुप-सी के मुकाबले में वडोदरा ने 5 विकेट पर 220 रन बना. जवाब में सर्विसेज की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही जोड़ सकी.
इस मुकाबले में वडोदरा की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज अमित पासी का अहम योगदान रहा. पासी ने अपने टी20 डेब्यू पर सिर्फ 55 गेंदों का सामन करते हुए 114 रन ठोक दिए. पासी ने अपनी विस्फोटक पारी में 10 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान पासी ने अपने डेब्यू मैच में ही बड़ा मुकाम हासिल किया.
यह भी पढ़ें: SMAT: 9 रन देकर 6 विकेट, IPL नीलामी से पहले अरशद खान ने रचा इतिहास
26 साल के अमित पासी ने अब टी20 डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटर बिलाल आसिफ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. आसिफ ने इसी साल मई में सियालकोट स्टालियंस की ओर से खेलते हुए फालकन्स के खिलाफ 10 छक्के और 8 चौके की मदद से 48 गेंदों पर 114 रन बनाए थे.
सिर्फ 44 गेंदों पर जड़ा शतक अमित पासी की धुआंधार पारी की बदौलत वडोदरा ने विशाल स्कोर खड़ा किया. ओपनिंग करने उतरे पासी ने 24 गेंदों पर पचास का आंकड़ा पार किया, जबकि 44 गेंदों में शतक कम्पलीट किया. उन्होंने विष्णु सोलंकी (12 गेंदों पर 25 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 5.2 ओवर्स में 75 रन जोड़े. भानु पनिया ने भी 15 गेंद में नाबाद 28 रनों का बेहतरीन योगदान दिया. सर्विसेस की ओर अभिषेक तिवारी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
टारगेट का पीछा करते हुए सर्विसेस को कुंवर पाठक और रवि चौहान ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 8.2 ओवर में 84 रनों की साझेदारी की. दोनों ओपनर्स ने 51-51 रन बनाए. कप्तान मोहित अहलावत (22 गेंदों पर 41 रन) ने टीम की उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन नकुल शर्मा (24 रन) को छोड़ मिडिल ऑर्डर में बाकी बल्लेबाज अपने कप्तान का सपोर्ट नहीं कर सके. वडोदरा के लिए राज लिम्बानी ने 37 रन देकर 3 विकेट झटके और वो सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. सर्विसेस की टीम की सात मैचों में ये छठी हार रही.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











