
800 करोड़ हो गई दुनिया की आबादी, कैसे पता चला? कोई मीटर लगा है या कुछ और
AajTak
इंसानों की आबादी 800 करोड़ हो गई है. इससे पहले 2011 में 700 करोड़ आबादी हुई थी. यानी, महज 11 साल में ही दुनिया की आबादी 100 करोड़ बढ़ गई है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 2030 तक दुनिया की आबादी 850 करोड़, जबकि 2050 तक 970 करोड़ पहुंचने का अनुमान है.
धरती पर इंसानों की आबादी 800 करोड़ होने जा रही है. इस साल जुलाई में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि 15 नवंबर तक आबादी 800 करोड़ हो जाएगी.
संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि 2030 तक आबादी बढ़कर 850 करोड़ और 2050 तक 970 तक पहुंच जाएगी. वहीं, 2100 तक एक हजार करोड़ के पार जाने का अनुमान है.
इससे पहले 2011 में दुनिया की आबादी 700 करोड़ हुई थी, जबकि 1998 में 600 करोड़. वहीं, 11 जुलाई 1987 को 500 करोड़. इसी कारण हर साल 11 जुलाई को 'विश्व जनसंख्या दिवस' भी मनाया जाता है.
लेकिन ये पता कैसे चलता है कि आबादी कितनी बढ़ गई है और कितनी बढ़ जाएगी? क्या इसका कोई मीटर लगा होता है जो लगातार आबादी को गिनता रहता है? या फिर कोई और तरीका है जिससे आबादी के घटने-बढ़ने का पता चलता है. तो इसका सीधा सा जवाब है- आंकड़ेबाजी और उसका खेल.
कैसे चलता है पता?
संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एक संस्था है जो आबादी का अनुमान लगाती है. इसका नाम है यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA). ये अलग-अलग देशों और इलाकों से जुड़े आंकड़े जुटाती है और उसके आधार पर आबादी का अनुमान लगाती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










