
8 छक्के, 9 चौके और 78 बॉल में सेंचुरी... वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में फिर उड़ाया गर्दा
AajTak
भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में 78 गेंदों पर शतक ठोककर नया इतिहास रचा. अपनी पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 8 छक्के लगाए और 9 चौके जड़े. उनके इस शतक की बदौलत टीम मजबूत स्थिति में है.
भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी कमाल की लय में हैं. बुधवार को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले जा रहे पहले भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 युवा टेस्ट के दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी ने केवल 78 गेंदों में शतक ठोककर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
ओपनिंग करते हुए सूर्यवंशी ने भारत की पारी को मज़बूती दी. ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 243 पर समेटने के बाद, उन्होंने 86 गेंदों पर 113 रन (9 चौके, 8 छक्के) बनाए. सूर्यवंशी ने लगातार दो गेंदों पर एक छक्का और चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. वहीं, इस मुकाबले में वेदांत त्रिवेदी ने भी 140 रनों की पारी खेली.
उनका यह 78 गेंदों का शतक युवा टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ शतक है. उनसे आगे केवल उनके कप्तान आयुष म्हात्रे हैं, जिन्होंने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड U19 के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में शतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6... वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया को धो डाला, बना डाला छक्कों का महारिकॉर्ड, कंगारू चारों खानों चित
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे तेज़ शतक
14 वर्षीय सूर्यवंशी का यह शतक ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर युवा टेस्ट में अब तक का सबसे तेज़ शतक है. पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लियम ब्लैकफोर्ड के नाम था, जिन्होंने जनवरी 2023 में इंग्लैंड U19 के खिलाफ 124 गेंदों में शतक जड़ा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












