
71 प्लेयर्स रिलीज, बचे 77 स्लॉट... रिटेंशन के बाद IPL ऑक्शन की बारी, यहां सजेगी खिलाड़ियों की मंडी
AajTak
आईपीएल 2026 के लिए टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा रुपये बचे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए प्लेयर रिटेंशन विंडो 15 नवंबर (शनिवार) को बंद हो गई. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीम्स ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है. आईपीएल रिटेंशन के बाद खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन की बारी आने वाली है.
10 टीमों की ओर से कुल मिलाकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. इसके लिए 1012.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. रिटेन हुए खिलाड़ियों में 49 ऐसे हैं, जो दूसरे देशों के हैं. वहीं रिलीज किए गए खिलाड़ियों की संख्या 71 रही, जिसमें 32 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं.
कितन स्लॉट भरे जा सकते हैं? आगामी मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल ₹237.55 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध होगा, जिसके जरिए अधिकतम 77 स्लॉट्स भरे जा सकेंगे. इनमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध स्लॉट्स केवल 31 है.
किस टीम ने सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिटेन किए? पिछले सीजन की उपविजेत पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ी रिटेन किए हैं. जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स ने 20-20 खिलाड़ी रिटेन किए. नियमों के अनुसार प्रत्येक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिसमें विदेशी खिलाड़ी की संख्या 8 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
किस टीम के पास सबसे ज्यादा पर्स बचा? इस बार ऑक्शन में सबसे मजबूत पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के पास होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 64.3 करोड़ रुपये बचे हैं और टीम अधिकतम 13 स्लॉट भर सकती है, जिनमें 6 विदेशी स्लॉट उपलब्ध हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पास दूसरा सबसे बड़ा पर्स (43.4 करोड़ रुपये) उपलब्ध है और वो 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.
कहां और किस दिन होगी आईपीएल नीलामी? आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












