Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
7.4 तीव्रता के भूकंप से दहली जापान की धरती, सुनामी की चेतावनी

7.4 तीव्रता के भूकंप से दहली जापान की धरती, सुनामी की चेतावनी

AajTak
Monday, January 01, 2024 08:01:25 AM UTC

जापान की धरती एक बार फिर भीषण भूकंप से दहली है. वहां 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है.

जापान की धरती एक बार फिर भीषण भूकंप से दहली है. वहां 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. 

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक शक्तिशाली भूकंप के झटके पश्चिमी जापान के इशिकावा प्रांत में महसूस किए गए. जापान के एनएचके ब्रॉडकास्टर ने बताया कि जापान सागर तट के साथ निगाटा, टोयामा, यामागाटा, फुकुई और ह्योगो प्रान्त में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग से जुड़े जापानी अधिकारियों के मुताबिक सुनामी के कारण समुद्र की लहरें 5 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं. इसलिए लोगों से जितनी जल्दी हो सके ऊंची भूमि या पास की किसी बिल्डिंग की चोटी पर भागने का आग्रह किया गया है.

कितनी तीव्रता कितनी खतरनाक?

कोई भूकंप कितना खतरनाक है? इसे रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक होता है.

> 0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है.> 2 से 2.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.> 3 से 3.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे मानो बगल से कोई ट्रक गुजर गया हो.> 4 से 4.9 की तीव्रता के भूकंप में खिड़कियां टूट सकतीं हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.> 5 से 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप में घर का फर्नीचर हिल सकता है.> 6 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों की नींव को दरका सकता है, ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंच सकता है.> 7 से 7.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें ढह जातीं हैं. जमीन के अंदर पाइप लाइन फट जातीं हैं.> 8 से 8.9 की तीव्रता के भूकंप में इमारतों के साथ-साथ बड़े-बड़े पुल भी गिर सकते हैं.> 9 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आने पर जमकर तबाही मचती है. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती हिलती हुई दिखाई देगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी आ सकती है.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
अमेरिका ने बीफ समेत 200 उत्पादों से हटाया टैरिफ, ऑस्ट्रेलिया ने की ट्रंप के इस कदम की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीफ सहित 200 खाद्य उत्पादों पर टैरिफ हटाने का फैसला लिया है, जिसका ऑस्ट्रेलिया ने स्वागत किया है. साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया अमेरिका का सबसे बड़ा रेड मीट सप्लायर था. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई स्टील और एल्यूमिनियम पर 50% अमेरिकी टैरिफ अब भी लागू है.

काला जादू से इमरान की सत्ता को कंट्रोल करती थीं बुशरा बीबी? पाकिस्तान में मचा बवाल

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर The Economist की रिपोर्ट ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है. रिपोर्ट में दावा है कि बुशरा बीबी ने काले जादू, 'आध्यात्मिक प्रभाव' और ISI के सहारे सत्ता में दखल दिया. PTI ने इसे प्रोपगेंडा बताया, जबकि PML-N और कई पत्रकारों ने रिपोर्ट को सटीक करार दिया है.

रूस और यूक्रेन के बीच जंग में हमले बढ़े, तापमान के बीच लड़ाई होती जा रही हिंसक

रूस और यूक्रेन के बीच जंग तीन साल में सबसे हिंसक दौर में पहुंच गई है. दोनों पक्ष काला सागर और थर्मल प्लांट्स पर बड़े हमले कर रहे हैं और भारी नुकसान हो रहा है. रूस ने यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर कब्जा किया है और इसे एक बफर जोन बनाने की योजना बना रहा है. अमेरिका ने भी परमाणु परीक्षण कर परमाणु प्रतिस्पर्धा तेज कर दी है.

जापान में ज्वालामुखी विस्फोट... 4 किमी ऊपर तक उठी राख, दर्जनों फ्लाइट कैंसिल - VIDEO

जापान के क्यूशू द्वीप पर स्थित सकुराजिमा ज्वालामुखी में रविवार को लगातार तीन बड़े विस्फोट हुए, जिनसे राख और धुआं लगभग 4.4 किमी ऊंचाई तक फैल गया. कागोशिमा एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी घटने पर करीब 30 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

मेक्सिको में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ भारी आक्रोश, देखें दुनिया आजतक

मेक्सिको में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ भारी आक्रोश देख जा रहा है. शनिवार को हजारों gen z सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पे हुई.

परमाणु हथियारों के परीक्षण पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, देखें US Top-10

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भी दूसरे देशों की तरह परमाणु हथियारों का परीक्षण करेगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने अक्टूबर में अमेरिकी सेना को तत्काल परमाणु परीक्षण की तैयारी करने के आदेश दिए थे. देखें यूएस टॉप-10.

रूस ने एक और यूक्रेनी गांव पर कब्जे का किया दावा, देखें दुनिया आजतक

रूस ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया में एक और गांव पर कब्जा किया. रूसी सेना ने झंडे लहराकर वीडियो जारी किया. यूक्रेनी गांव याबलुकोव में हो रहे विस्फोट का भी वीडियो जारी किया गया. देखें दुनिया आजतक.

पाकिस्तान: लाहौर बना दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, फैसलाबाद की हवा सबसे जहरीली

लाहौर 396 AQI के साथ दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. पाकिस्तान के पंजाब में फैसलाबाद (571 AQI) और गुजरांवाला की हवा सबसे जहरीली है. औद्योगिक गतिविधियों की वजह से कई जगहों पर स्थिति गंभीर हुई है.

यूरोप में तूफान 'क्लाउडिया' ने मचाई तबाही, पुर्तगाल में 3 मौतें, ब्रिटेन में भीषण बाढ़ से अफरातफरी

तूफान 'क्लाउडिया' ने यूरोप में भारी तबाही मचाई. पुर्तगाल में तीन लोगों की मौत हुई, कई घायल हो गए हैं. वहीं ब्रिटेन के वेल्स और इंग्लैंड में बाढ़ से हालात गंभीर हैं. बचाव टीमें लगातार रेस्क्यू और बचाव कार्य में जुटी हैं, कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी है.

BBC के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में ट्रंप, अब बोले- 5 अरब डॉलर वसूल करूंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीबीसी पर 5 अरब डॉलर तक का मुकदमा दायर करने की घोषणा की है. बीबीसी ने स्वीकार किया कि उसने 6 जनवरी 2021 के ट्रंप के भाषण की वीडियो में

वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर क्या बोले ट्रंप? देखें दुनिया आजतक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की जाए या नहीं, इस पर जल्द ही फैसला हो सकता है. वहीं वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी जनता से ट्रंप को युद्ध छेड़ने से रोकने की अपील की है. देखें दुनिया आजतक.

पाकिस्तान के संविधान पर मुनीर कर रहे कब्जा? विरोध में अब लाहौर हाईकोर्ट के जज का इस्तीफा

पाकिस्तान में न्यायपालिका का संकट और गहराता जा रहा है. लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा ने 27वें संवैधानिक संशोधन के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ जज भी पद छोड़ चुके हैं.

PR के इंतजार में बैठे हज़ारों भारतीयों को झटका, कनाडा ने वापस की 2-2 साल पुरानी एप्लीकेशन्स

कनाडा के ओंटारियो सरकार ने Skilled Trades Stream को अचानक बंद कर दिया है, जिससे हजारों भारतीयों के PR आवेदन वापस किए जा रहे हैं. भारतीय ट्रेड वर्कर्स की बड़ी संख्या इस स्ट्रीम पर निर्भर थी.

पहले तख्तापलट, फिर केस पर केस... कैसे शेख हसीना को निशाना बनाकर यूनुस ने बांग्लादेश सुलगा दिया

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 'मानवता के खिलाफ अपराध' मामले में सजा सुनाई जा रही है. उनके खिलाफ 227 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसे देखते हुए बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारी तनाव है. पूरे देश में पिछले कुछ दिनों से हिंसक घटनाएं होती रही हैं.

हसीना की बनाई कोर्ट उन्हीं पर सख्त, कितनी दमदार है ढाका की घरेलू अदालत?

बांग्लादेश में आज पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल फैसला सुनाने जा रहा है.इस कोर्ट को शेख हसीना सरकार ने ही बनाया था, जिसका मकसद था, साल 1971 में पाकिस्तान से बंटवारे के दौरान हुए नरसंहार और युद्ध अपराध पर सजा देना. अब यही ट्रिब्यूनल हसीना के खिलाफ बड़ा निर्णय लेगा.

कांगो में तांबे की खान पर बना पुल ढहने से हादसा, दर्जनों की मौत

कांगो के दक्षिण पूर्वी हिस्से में स्थित ललाबा प्रांत के तांबा खदान में एक भयंकर हादसा हुआ है. खदान पर बने एक पुल के ढह जाने से अफरा तफरी मच गई और इस हादसे में कुल 32 लोगों की मौत हो गई. इसे होंग कोंग में सबसे भीषण खनन हादसे के रूप में माना जा रहा है.

सऊदी अरब में हादसा, बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है जिसमें लगभग 42 भारतीयों की मौत हुई है. यह हादसा मक्का से मदीना जा रही बस और एक डीजल टैंकर के बीच टक्कर के कारण हुआ है. इस बस में उमरा के लिए जा रहे तीर्थयात्री सवार थे जिनमें से अधिकतर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं.

सऊदी अरब में दर्दनाक हादसा, भारतीयों को उमरा के लिए लेकर जा रही बस डीजल टैंकर से टकराई

सऊदी अरब में भीषण हादसे में 42 भारतीयों की मौत की आशंका है. ये भारतीय उमरा के लिए सऊदी अरब गए थे और मक्का से मदीना जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में उनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक हादसे में जिन भारतीयों की मौत की आशंका हैं, वो हैदराबाद के थे.

मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, 42 भारतीय जिंदा जले, सऊदी अरब में बड़ा हादसा

सऊदी अरब के मुफ्रिहात इलाके में मक्का से मदीना जा रही बस के डीजल टैंकर से टकराने पर हुए भीषण हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्रियों के मारे जाने की खबर आ रही है. इसमें कई यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हुए.

बांग्लादेश ने शेख हसीना के लिए मांगी मौत की सजा, आज ढाका में बड़े स्क्रीन पर दिखेगा फैसला, कई जगहों पर आगजनी और बमबारी

बांग्लादेश आज इतिहास के एक ऐसे मुहाने पर खड़ा है जहां से इस मुल्क का आगे का भविष्य तय होगा. आज बांग्लादेश की अदालत शेख हसीना के खिलाफ फैसला सुनाएगी. बांग्लादेश के सरकारी वकीलों ने पूर्व पीएम के लिए मौत की सजा की मांग की है.

शेख हसीना पर कोर्ट के फैसले से पहले बांग्लादेश में तनाव, आवामी लीग ने बुलाया बंद

इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल से शेख हसीना पर जल्द फैसला आने वाला है, लेकिन उससे पहले हिंसा की खबरें बढ़ रही हैं. कई इलाकों में बम धमाके और आगजनी की घटनाएं हुई हैं. अवामी लीग ने बांग्लादेश बंद का ऐलान किया है, जिससे हालात और तनावपूर्ण बने हैं. शेख हसीना ने आरोपों को गलत बताया और मोहम्मद युनूस पर सत्ता कब्जा का आरोप लगाया है.

रूसी तेल रिफाइनरी पर यूक्रेनी हमले का दावा, देखें दुनिया आजतक

यूक्रेन के पोक्रोवस्क में रूस और यूक्रेन में भीषण हमला जारी है. यूक्रेन की सेना ने रूस की तेल रिफाइनरी पर हमले का दावा किया. रूस की सेना ने यूक्रेन की ऊर्जा संसाधनों पर हमला किया. देखें दुनिया आजतक.

पूर्वी प्रशांत महासागर में अमेरिका का घातक हमला, बोट पर स्ट्राइक कर 3 ड्रग तस्कर को मार गिराया

अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में संदिग्ध ड्रग्स तस्करी वाली नाव पर फिर हमला किया, जिसमें तीन लोग मारे गए. यह दो महीने में 21वां हमला है, जिसमें अब तक 83 लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच, क्षेत्र में तनाव के बीच सबसे उन्नत विमानवाहक पोत USS गेराल्ड फोर्ड भी तैनात किया गया है.

कांगो: तांबा खान में भीषण हादसा, पुल ढहने से 32 खनिकों की मौत

कांगो के लुआलाबा प्रांत में एक तांबे की खान पर बना पुल टूटने से कम से कम 32 खनिकों की मौत हो गई और कई घायल हुए. सेना की कथित गोलीबारी की आवाज से मची भगदड़ में खनिक पुल पर चढ़ गए, जिससे वह ध्वस्त हो गया.

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद आ गई नेपाल चुनाव की तारीख, EC ने जारी किया शेड्यूल... जानें क्या है पूरा प्रोसेस

नेपाल के चुनाव आयोग ने मार्च में होने वाले संसदीय चुनाव की आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दी है. 275 सीटों वाले प्रतिनिधि सभा के लिए 20 जनवरी को नामांकन होगा, जबकि 5 मार्च को मतदान होगा. पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की बर्खास्तगी और हालिया हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us