
7.4 तीव्रता के भूकंप से दहली जापान की धरती, सुनामी की चेतावनी
AajTak
जापान की धरती एक बार फिर भीषण भूकंप से दहली है. वहां 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है.
जापान की धरती एक बार फिर भीषण भूकंप से दहली है. वहां 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक शक्तिशाली भूकंप के झटके पश्चिमी जापान के इशिकावा प्रांत में महसूस किए गए. जापान के एनएचके ब्रॉडकास्टर ने बताया कि जापान सागर तट के साथ निगाटा, टोयामा, यामागाटा, फुकुई और ह्योगो प्रान्त में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग से जुड़े जापानी अधिकारियों के मुताबिक सुनामी के कारण समुद्र की लहरें 5 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं. इसलिए लोगों से जितनी जल्दी हो सके ऊंची भूमि या पास की किसी बिल्डिंग की चोटी पर भागने का आग्रह किया गया है.
कितनी तीव्रता कितनी खतरनाक?
कोई भूकंप कितना खतरनाक है? इसे रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक होता है.
> 0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है.> 2 से 2.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.> 3 से 3.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे मानो बगल से कोई ट्रक गुजर गया हो.> 4 से 4.9 की तीव्रता के भूकंप में खिड़कियां टूट सकतीं हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.> 5 से 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप में घर का फर्नीचर हिल सकता है.> 6 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों की नींव को दरका सकता है, ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंच सकता है.> 7 से 7.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें ढह जातीं हैं. जमीन के अंदर पाइप लाइन फट जातीं हैं.> 8 से 8.9 की तीव्रता के भूकंप में इमारतों के साथ-साथ बड़े-बड़े पुल भी गिर सकते हैं.> 9 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आने पर जमकर तबाही मचती है. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती हिलती हुई दिखाई देगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी आ सकती है.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर The Economist की रिपोर्ट ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है. रिपोर्ट में दावा है कि बुशरा बीबी ने काले जादू, 'आध्यात्मिक प्रभाव' और ISI के सहारे सत्ता में दखल दिया. PTI ने इसे प्रोपगेंडा बताया, जबकि PML-N और कई पत्रकारों ने रिपोर्ट को सटीक करार दिया है.

रूस और यूक्रेन के बीच जंग तीन साल में सबसे हिंसक दौर में पहुंच गई है. दोनों पक्ष काला सागर और थर्मल प्लांट्स पर बड़े हमले कर रहे हैं और भारी नुकसान हो रहा है. रूस ने यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर कब्जा किया है और इसे एक बफर जोन बनाने की योजना बना रहा है. अमेरिका ने भी परमाणु परीक्षण कर परमाणु प्रतिस्पर्धा तेज कर दी है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भी दूसरे देशों की तरह परमाणु हथियारों का परीक्षण करेगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने अक्टूबर में अमेरिकी सेना को तत्काल परमाणु परीक्षण की तैयारी करने के आदेश दिए थे. देखें यूएस टॉप-10.










