
7 मैच 87 रन, IPL कीमत करोड़ों में... RCB के लिए सिरदर्द बना ये खिलाड़ी, अब किसे मिलेगा मौका?
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने काफी बड़े बदलाव किए थे, लेकिन इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे RCB ने भारी भरकम कीमत में खरीदा, लेकिन इसके बावजूद उसका प्रदर्शन औसत रहा है.
RCB struggling players 2025: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अंग्रेज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की मौजूदगी अब परेशानी का सबब बनती जा रही है.
आईपीएल की नीलामी में उनको 8.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदे गया. लियाम से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के आसपास भी नहीं है. ऐसे में सवाल है कि उनको रविवार (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मौका मिलेगा या नहीं.
What a way to start @RCBTweets ❤️🏏 pic.twitter.com/tJdDWc9yXm
अब तक खेले गए 7 मैचों में लिविंगस्टोन ने सिर्फ 87 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट भी कोई खास नहीं रहा और गेंद से भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. उनका ये फ्लॉप प्रदर्शन टीम के बैलेंस को खराब कर रहा है, वहीं फैन्स और मैनेजमेंट की उम्मीदों पर भी पानी फेर रहा है.
RCB टीम हर साल अपनी बैटिंग फायरपावर को लेकर चर्चा में रहती है, वहां लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी का रन न बनाना चिंता की बात है. मैनेजमेंट ने उन्हें एक ‘x-factor’ प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था. उनसे इस बात की उम्मीद थी कि वो मिडिऑर्डर में तेजी से रन बनाकर मैच का रुख पलटेंगे, लेकिन वो ऐसा कुछ भी नहीं कर पाए हैं.
अब सवाल ये है कि क्या RCB उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करेगा? क्योंकि RCB का स्क्वॉड देखा जाए तो उनकी जगह हमवतन 21 साल के जैकब बेथेल को मौका दिया जा सकता है. जो बैटिंग ऑलराउंडर हैं. टूर्नामेंट अब अपने अहम मोड़ पर पहुंच चुका है और हर मैच करो या मरो की तरह हो गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












