
7 मैच में सिर्फ 48 रन... 4.2 करोड़ की कीमत वाले मैक्सवेल बने पंजाब के लिए 'सिरदर्द'
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. लेकिन इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल फिर फ्लॉप रहे.
इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. लेकिन इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल फिर फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से केवल 7 रन निकले और वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया. इस पूरे आईपीएल में मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा है. उन्हें पंजाब ने 4.2 करोड़ की मोटी रकम दी थी. ताकि उनकी बैटिंग और गेंदबाजी का फायदा टीम को हो. लेकिन मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रभावहीन रहे हैं. उनका प्रदर्शन लगातार सवालों में है. खासकर स्पिनर्स के सामने मैक्सवेल बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.
आईपीएल 2025 में मैक्सवेल का प्रदर्शन 0 30 1 3 7 7
वरुण चक्रवर्ती के सामने फेल हैं मैक्सवेल इस सीजन मैक्सवेल के लिए सबसे बड़ी चिंता स्पिनर्स हैं. खासकर वरुण चक्रवर्ती के सामने वो बुरी तरह से फेल होते हैं. आईपीएल में वरुण ने मैक्सवेल को 8 मैचों में गेंदबाजी की है. इस दौरान 33 गेंदों का मैक्सवेल ने सामना किया है. उनके बल्ले से केवल 50 रन निकले हैं और वरुण ने इस दौरान उन्हें 5 बार अपना शिकार बनाया है. यानी मैक्सवेल के पास वरुण का कोई जवाब नहीं है.
अंक तालिका का हाल जानिए
मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इसका फायदा पंजाब की टीम को हुआ जो अब मुंबई को पिछाड़कर चौथे पायदान पर आ गई है. पंजाब की टीम के अब 9 मैच में 11 अंक हो गए हैं. वहीं केकेआर के 9 मैच में अब 7 अंक हैं और वो 7वें पायदान पर है. बता दें कि मुंबई के 9 मैच में से 10 अंक है और अब वो पांचवे पायदान पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












