
6,6,6,6,6,6...रियान पराग ने जड़ दिए लगातार 6 छक्के, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान के कप्तान के रियान पराग ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े. इसमें एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के शामिल थे.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान के कप्तान के रियान पराग ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े. इसमें एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के शामिल थे. इसके बाद अगले ओवर में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने एक और छक्का लगाया. इस पारी के दम पर रियान पराग ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. रियान पराग ने इस मुकाबले में 45 गेंदों पर 95 रनों की आतिशी पारी खेली. हालांकि, वो शतक से चूक गए.
पराग ने लगाए 6 छक्के
रियान पराग ने अपनी इनिंग्स में लगातार छह छक्के लगाए. पहले उन्होंने 13वें ओवर में मोईन अली की आखिरी पांच गेंदों को छक्के के लिए भेजा. फिर उन्होंने 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया. पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने एक रन लिया था.
आईपीएल के एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल बनाम राहुल शर्मा, 2012 राहुल तेवतिया बनाम शेल्डन कॉट्रेल, 2020 रवींद्र जडेजा बनाम हर्षल पटेल, 2021 रिंकू सिंह बनाम यश दयाल, 2023 रियान पराग बनाम मोईन अली, 2025*
यह भी पढ़ें: KKR vs RR Live Score, IPL 2025: रियान पराग ने जड़े लगातार 6 छक्के, कोलकाता के खिलाफ राजस्थान का कमबैक

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












